Trump-Zelensky Meet: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की चाहें तो रूस के साथ चल रहा युद्ध लगभग तुरंत समाप्त किया जा सकता है. जेलेंस्की ट्रंप से मुलाकात के लिए अमेरिका पहुंचे हैं. ट्रंप ने साथ ही यह भी साफ किया कि कीव को नाटो की सदस्यता लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 'बराक ओबामा के शासनकाल में क्रीमिया पर कब्जा कर लिया गया था, उसे वापस नहीं किया जाएगा.'
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अगर चाहें तो रूस के साथ युद्ध लगभग तुरंत समाप्त कर सकते हैं, या फिर वे लड़ाई जारी रख सकते हैं. याद कीजिए कि इसकी शुरुआत कैसे हुई थी. ओबामा को क्रीमिया वापस नहीं मिलेगा, और यूक्रेन का नाटो में शामिल होना भी संभव नहीं है. कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं!'
ट्रंप ने आगे कहा कि वह कई यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस में एक 'खास दिन' की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट किया, 'इतने सारे यूरोपीय नेता एक साथ कभी नहीं मिले. उनकी मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है!!!' उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, 'झूठी खबरें यह कहेंगी कि राष्ट्रपति ट्रंप के लिए हमारे खूबसूरत व्हाइट हाउस में इतने महान यूरोपीय नेताओं की मेजबानी करना एक बड़ी क्षति है. दरअसल, यह अमेरिका के लिए एक बड़े सम्मान की बात है!!!'
वाशिंगटन पहुंचने के बाद जेलेंस्की ने ट्रंप के निमंत्रण के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा, 'शांति स्थायी होनी चाहिए, न कि वर्षों पहले जैसी, जब यूक्रेन को क्रीमिया और डोनबास का एक हिस्सा छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था. रूस को इस युद्ध को समाप्त करना होगा, जिसकी शुरुआत उसने खुद की थी.' जेलेंस्की ने विश्वास व्यक्त किया कि अमेरिका और यूरोप के समर्थन से यूक्रेन मास्को को 'वास्तविक शांति' के लिए मजबूर करेगा.
I have already arrived in Washington, tomorrow I am meeting with President Trump. Tomorrow we are also speaking with European leaders. I am grateful to @POTUS for the invitation. We all share a strong desire to end this war quickly and reliably. And peace must be lasting. Not…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) August 18, 2025
इस बैठक में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ और नाटो महासचिव मार्क रूट भी शामिल होंगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है.