menu-icon
India Daily

भूनी टोल पर फौजी की पिटाई से भड़के गांव वाले, सैकड़ों ग्रामीणों ने टोल ऑफिस पर बोला धावा, जमकर की तोड़फोड़, देखें वीडियो

मेरठ में भूनी टोल पर सेना के जवान की पिटाई के बाद ठाकुर समाज और ग्रामीणों ने भारी हंगामा किया. 500 से अधिक लोग टोल पर पहुंचकर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की. पुलिस ने छह टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. पूर्व विधायक संगीत सोम ने प्रशासन पर नाराजगी जताई.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Meerut toll beating
Courtesy: Social Media

Meerut Army Jawan Attack: मेरठ में टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट के मामले ने बड़ा रूप ले लिया है. रविवार रात हुई इस घटना के 16 घंटे बाद सोमवार दोपहर ठाकुर समाज के लोगों ने भूनी टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया. गोटका और आसपास के गांवों से करीब 500 लोग टोल पर पहुंच गए और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी. आक्रोशित भीड़ ने टोल ऑफिस में पत्थरबाजी की और फिर वहीं धरने पर बैठ गई.

सूचना मिलते ही एसपी देहात, एडीएम, एसडीएम समेत आठ थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेना के जवान कपिल और उसके भाई पर हमला करने वाले छह टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया. शेष आरोपियों की तलाश जारी है.

प्रशासन पर गंभीर उठाए सवाल 

पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अफसर कुर्सियों पर बैठे हैं और पीड़ित जमीन पर. अफसरों को जनता के बीच आकर जवाब देना चाहिए. सोम ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई तो उन्हें डीएम को मौके पर बुलाना पड़ेगा. इस बीच सर्वसमाज की पंचायत भी टोल पर बुलाई गई.

जानें पूरी घटना

मेरठ के गोटका गांव निवासी 26 वर्षीय कपिल सेना की राजपूत बटालियन में श्रीनगर में तैनात हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान वे छुट्टी पर घर आए थे और रविवार रात उन्हें ड्यूटी जॉइन करने के लिए श्रीनगर लौटना था. उनकी दिल्ली से सुबह 5 बजे की फ्लाइट थी.  रात 8 बजे जब कपिल कार से अपने भाई के साथ भूनी टोल पहुंचे, तो लंबी कतार लगी थी. उन्होंने अपना आर्मी कार्ड दिखाकर कहा कि वे लोकल निवासी हैं और जल्दी जाने दें, वरना फ्लाइट छूट जाएगी.

टोलकर्मियों ने खंभे से बांधकर पीटा

लेकिन टोल कर्मचारियों ने उनकी बात नहीं मानी और बहस शुरू कर दी. इसी दौरान टोल के सिक्योरिटी इंचार्ज बिट्टू भी वहां आ गया और हाथापाई करने लगा. इस दौरान कपिल को नाक पर चोट लगी. बाहर निकलते ही टोलकर्मियों ने उन्हें खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया. उनके भाई देवेंद्र को भी मारापीटा गया.

ग्रामीणों ने किया हंगामा

घायल कपिल ने अपने परिजनों को फोन किया, जिसके बाद लोग मौके पर पहुंच गए. कुछ ही देर में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्यकर्ता अभिषेक चौहान समेत कई ग्रामीण टोल पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे. उन्होंने टोल प्लाजा से आरोपी कर्मचारियों को हटाने की मांग की.