menu-icon
India Daily

China Robot Olympics: रोबोट्स ने लिया ओलंपिक में हिस्सा! फुटबॉल से लेकर बॉक्सिंग तक 16 देशों ने दिखाया AI का जलवा

China Robot Olympics: चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित दुनिया के पहले रोबोट ओलंपिक ने सभी को हैरान कर दिया है. 16 देशों की 280 टीमों और 500 से ज्यादा रोबोट्स ने फुटबॉल, बॉक्सिंग, रेस और जिमनास्टिक जैसे खेलों में अपनी ताकत दिखाई है. इस टेक्नोलॉजी इवेंट ने भविष्य की दुनिया की झलक पेश कर दी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
China Robot Olympics
Courtesy: Social Media

China Robot Olympics: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स की प्रगति का अनोखा नजारा चीन की राजधानी बीजिंग में देखने को मिला है. यहां आयोजित हुआ दुनिया का पहला रोबोट ओलंपिक, जिसमें 16 देशों की 280 टीमों और 500 से ज्यादा रोबोट्स ने हिस्सा लिया है. यह प्रतियोगिता गुरुवार से रविवार तक चार दिनों तक चली और इसमें खेलों की दुनिया को तकनीक के साथ जोड़कर नया इतिहास रचा गया है.

रोबोट ओलंपिक में अलग अलग खेलों का आयोजन हुआ, जिनमें फुटबॉल, बॉक्सिंग, जिमनास्टिक और रेसिंग शामिल थे. सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह रोबोट्स फुटबॉल मैदान में गोल करने की कोशिश कर रहे हैं, बॉक्सिंग रिंग में एक-दूसरे पर अटैक कर रहे हैं और ट्रैक पर तेजी से दौड़ रहे हैं.

फुटबॉल से लेकर बॉक्सिंग तक रोमांच

फुटबॉल प्रतियोगिता में चीन के शिंगुआ हेफेस्टस् रोबोट्स ने पांच-पांच की टीम वाली कैटेगरी में जीत हासिल की. वहीं, तीन-तीन की टीम वाले फुटबॉल मैच में चीन के कृषि विश्वविद्यालय के रोबोट स्वीटी ने जर्मनी की टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है.

किन खेलों का हुआ आयोजन?

इस अनोखे रोबोट ओलंपिक में कई पारंपरिक खेलों की झलक देखने को मिली. इनमें 100 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर रेस, स्टैंडिंग लॉन्ग जंप, जिमनास्टिक, फुटबॉल, नृत्य (डांस), वुशु (चीनी मार्शल आर्ट), बॉक्सिंग शामिल थे. इस आयोजन का मकसद था दुनिया को यह दिखाना कि एआई और रोबोटिक्स किस स्तर तक पहुंच चुके हैं और कैसे आने वाले समय में यह तकनीक हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन सकती है.

इन गेम्स में अमेरिका, जर्मनी, ब्राजील समेत 16 देशों की टीमें शामिल हुईं थी. चीन की प्रमुख टेक कंपनियां यूनिट्री और फूरियर भी इस प्रतियोगिता में मौजूद थीं. इवेंट की एक खास बात यह भी रही कि सफाई और दवाओं को छांटने जैसे महत्वपूर्ण कामों में भी रोबोट्स का इस्तेमाल किया गया, जिससे उनके वास्तविक जीवन में उपयोगिता का प्रदर्शन हुआ.