menu-icon
India Daily

Zakir Khan: मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान ने रच दिया इतिहास, अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड, देखें वीडियो

भारत के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने न्यूयॉर्क के मशहूर मैडिसन स्क्वायर गार्डन में 17 अगस्त 2025 को हिंदी में पहला कॉमेडी शो करके इतिहास रच दिया. यह पहली बार है जब किसी कॉमेडियन ने इस विश्व प्रसिद्ध मंच पर हिंदी में परफॉर्म किया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Comedian Zakir Khan
Courtesy: social media

Comedian Zakir Khan: भारत के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने न्यूयॉर्क के मशहूर मैडिसन स्क्वायर गार्डन में 17 अगस्त 2025 को हिंदी में पहला कॉमेडी शो करके इतिहास रच दिया. यह पहली बार है जब किसी कॉमेडियन ने इस विश्व प्रसिद्ध मंच पर हिंदी में परफॉर्म किया. जाकिर की इस उपलब्धि ने न केवल भारतीय कॉमेडी को ग्लोबली लेवल पर पहचान दिलाई, बल्कि भारतीय संस्कृति और हिंदी भाषा का गौरव भी बढ़ाया है.

जाकिर खान, जिन्हें उनके 'सख्त लौंडा' अंदाज और दिल को छूने वाली कॉमेडी के लिए जाना जाता है, ने अपने इस शो में भारतीय परिवारों की जिंदगी, सपनों और चुनौतियों को कॉमेडी के साथ पेश किया. उनके शो से पहले न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर उनके पोस्टरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. जाकिर ने फॉक्स 5 न्यूयॉर्क पर एक इंटरव्यू में कहा, "मैडिसन स्क्वायर गार्डन मेरे लिए सपनों से परे था. यह बड़े सितारों और फिल्मों का मंच लगता था, लेकिन जिंदगी कभी-कभी आपके सपनों से भी आगे ले जाती है." 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zakir Khan (@zakirkhan_208)

इस शो में तन्मय भट और हसन मिन्हाज जैसे कॉमेडियन्स ने सरप्राइज ओपनिंग एक्ट्स दीं, जिसने दर्शकों की एक्साइमेंट को और बढ़ा दिया. जाकिर ने मशहूर शेफ विकास खन्ना के साथ एक कुकिंग सेशन में भी हिस्सा लिया, जिससे उनकी लोकप्रियता अमेरिकी दर्शकों में और बढ़ी. उनके इस शो को आउटबैक प्रेजेंट्स ने आयोजित किया और यह उनके उत्तरी अमेरिका दौरे का हिस्सा था, जिसमें डेट्रॉइट, शिकागो, टोरंटो और मॉन्ट्रियल जैसे शहर शामिल हैं.

'इंडियाज बेस्ट स्टैंड-अप' से की थी शुरुआत

मध्य प्रदेश के इंदौर से ताल्लुक रखने वाले 37 वर्षीय जाकिर ने 2012 में कॉमेडी सेंट्रल इंडिया के 'इंडियाज बेस्ट स्टैंड-अप' कॉम्पिटिशन जीतकर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में भी परफॉर्म किया, जहां वे पहले एशियाई कॉमेडियन बने. उनके यूट्यूब पर 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और उनके अमेजन प्राइम वीडियो स्पेशल्स 'हक से सिंगल' और 'कक्षा ग्यारहवीं' को खूब पसंद किया गया.


News Hub
Icon