menu-icon
India Daily
share--v1

लंदन के थियेटर में चलेगा भगवान कृष्ण का जादू, होगा 'महाभारत' का यूके प्रीमियर

Mahabharat: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लंदन के बार्बिकन थियेटर में महाभारत का यूके प्रीमियर किया जाएगा. दर्शक लंदन में 'महाभारत' का मंचीय रूपांतरण 1 से 7 अक्तूबर तक देख सकेंगे.

auth-image
Gyanendra Tiwari
लंदन के थियेटर में चलेगा भगवान कृष्ण का जादू, होगा 'महाभारत' का यूके प्रीमियर

नई दिल्ली.  महाभारत. भारत का प्राचीन महाकाव्य. इसकी गूंज अब लंदन के सिनेमाघर में सुनाई देगी. भगवान श्री कृष्ण का उपदेश सुनने के लिए थियेटर में लोग एकत्रित होंगे. ये भारत के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं कि उसके महाकाव्य की प्रस्तुति दुनिया के विकसित देशों में हो रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लंदन के बार्बिकन थियेटर में  महाभारत का यूके प्रीमियर किया जाएगा.

 

बताया जा रहा है कि बार्बिकन थियेटर प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है. दो भागों में भारतीय महाकाव्य महाभारत की प्रस्तुत की जाएगी. इससे पहले कनाडा के नियाग्रा-ऑन-द-लेक में द शॉ फेस्टिवल थिएटर में महाभारत का प्रीमियर हुआ था.

दिखेगा कलाकारों का जादू
'महाभारत' में भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए उपदेशों का अनुशरण करके लोग एक सुखद जीवन की कल्पना करते हैं. श्री कृष्ण ने महाभारत में जीवन का पूरा सार बताया है. इस महाकाव्य का प्रर्दशन एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है. इसमें कलाकार अजय छाबड़ा, नील डिसूजा, डैरेन कुप्पन, गोल्डी नोटे और शकुंतला रमानी और अंतरराष्ट्रीय कलाकार शॉन अहमद, जे इमैनुएल, फर्नांडीस, नवतेज संधू, अनाका महाराज-संधू जैसे कलाकार शामिल हैं. मंच पर कलाकारों का जादू दिखेगा. इसका निर्देशन व्हाई नॉट थिएटर के संस्थापक कलात्मक रवि जैन ने किया है. 

होगा मंचीय रूपांतरण
दर्शक महाकाव्य 'महाभारत' का मंचीय रूपांतरण 1 से 7 अक्तूबर तक देख सकेंगे. इसके जरिए लोगों को जीवन के सच से रुबरु होंगे. सफलता और असफलता, धर्म और अधर्म, सही और गलत के बीच का फर्क महाभारत से समझा जा सकता है.