menu-icon
India Daily

वायरल वीडियो पर भड़की थीं स्वाति मालीवाल, अब दिल्ली पुलिस के साथ जाएंगी CM हाउस

स्वाति मालीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्वाति दिल्ली के सीएम आवास में कुछ सुरक्षाकर्मियों से उलझती नजर आ रही हैं. अब इस पर उनका रिएक्शन भी सामने आया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bibhav Kumar and Swati Maliwal

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. स्वाति मालीवाल ने वायरल वीडियो पर कहा है कहा, 'हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा.' अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है. पहले FSL टीम ने अरविंद केजरीवाल के घर से सबूत इकट्ठा किए, अब स्वाति मालीवाल को वहीं ले जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जाएगा.

स्वाति मालीवाल ने कहा, 'कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.'

 

किसे बताया है राजनीतिक हिटमैन?
स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार को राजनीतिक हिटमैन बताया है. स्वाति मालीवाल के आरोप बेहद गंभीर हैं. अगर ये आरोप सच साबित होते हैं तो बिभव कुमार कई साल जेल काट सकते हैं. अरविंद केजरीवाल उन्हें साथ लेकर ढूंढ रहे हैं. 

वायरल वीडियो में है क्या?
स्वाति मालीवाल कथित वायरल वीडियो में बोलती नजर आ रही हैं, 'आज मैं सबको सिखाऊंगी. मुझे डीसीपी से बात कराइए. मैं सिविल लाइंस से बात करूंगी.' स्वाती के जवाब में एक सुरक्षाकर्मी ने कहा कि हम यहां बात नहीं करवा सकते हैं. स्वाति मालीवाल ने कहा, 'नहीं, अब यहीं होगा. जो करना है कर लो. तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी, अगर मेरे को टच कर लिया तो. मैं अभी 112 पर कॉल कर दिया है, पुलिस को आने दो फिर देखते हैं.'

सुरक्षाकर्मी लगाातर उन्हें समझाते हैं कि हम आपसे विनम्रता से बात कर रहे हैं, पुलिस सीएम हाउस में नहीं आएगी, वह बाहर ही आएगी. मैडम बाहर चलिए. स्वाति कहती हैं कि 'उठाकर फेंक दो, मैं नहीं जाऊंगी. ये गंजा..., सिर्फ इसलिए कि यहां सीसीटीवी कैमरा नहीं है तो आप..' वीडियो में स्वाति मालीवाल से सुरक्षाकर्मी बाहर जाने की अपील करते हैं.

स्वाति के FIR में क्या-क्या है?
स्वाति मालीवाल ने अपनी एफआईआर में अपने साथ हुई हैवानियत का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि 13 मई को बिभव कुमार ने उनसे मारपीट की, भद्दी गालियां दीं. उन्होंने स्वाती की गर्दन, पेट और छाती पर हमारा. उन्होंने कहा कि तुझे जिंदा जमीन में गाड़ देंगे. एफआईआर की कॉपी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं चिल्ला रही थी लेकिन मेरी मदद के लिए वहां से कोई आया ही नहीं.