menu-icon
India Daily

ईरान के स्टेट टीवी हेडक्वार्टर में न्यूज पढ़ रही थी टीवी एंकर, तभी आकर गिरा इजरायल का बम, देखें वीडियो

ईरानी राज्य मीडिया ने IRIB भवन से काले धुएं के घने बादल उठते हुए दृश्य दिखाए. हमले के बाद का एक वीडियो सामने आया, जिसमें परिसर में मलबा बिखरा हुआ था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Israels fierce attack on Irans state TV headquarters TV anchor ran away leaving news in the middle w

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, सोमवार को इजरायल ने तेहरान में ईरानी राज्य मीडिया IRIB के मुख्यालय पर हमला किया. हमले के दौरान लाइव प्रसारण कर रही एक एंकर को आश्रय लेना पड़ा. ईरानी राज्य मीडिया ने IRIB भवन से काले धुएं के घने बादल उठते हुए दृश्य दिखाए. हमले के बाद का एक वीडियो सामने आया, जिसमें परिसर में मलबा बिखरा हुआ था.

इजरायल का आधिकारिक बयान

इजरायली रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा, "ईरानी शासन की प्रचार और उकसावे वाली प्रसारण संस्था पर क्षेत्र के निवासियों की व्यापक निकासी के बाद IDF ने हमला किया. हम हर जगह ईरानी तानाशाह को हराएंगे." इससे पहले, इजरायल ने तेहरान के पश्चिमी सैन्य अड्डे पर भी हमला किया, जिसके बाद ईरानी राजधानी के कई हिस्सों में विस्फोटों की आवाज सुनी गई.

नागरिकों को चेतावनी
इजरायली सेना ने तेहरान के नागरिकों से सैन्य ठिकानों पर हमले से पहले क्षेत्र खाली करने को कहा. IDF ने कहा, "इजरायली नागरिकों को आश्रय लेने से पहले निकासी की चेतावनी नहीं मिलती." उन्होंने फारसी में तेहरान के नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की थी. ईरानी मीडिया के अनुसार, तेहरान "इतिहास के सबसे बड़े और तीव्र मिसाइल हमले" की तैयारी कर रहा था.

तनाव का चौथा दिन
सोमवार तड़के ईरानी मिसाइलों ने इजरायल के प्रमुख शहरों पर हमला किया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. यह चार दिनों से जारी संघर्ष का हिस्सा है, जिसने क्षेत्र में पूर्ण युद्ध की आशंका बढ़ा दी है. इजरायल ने 13 जून को 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' शुरू किया, दावा करते हुए कि ईरान परमाणु बम बनाने की कगार पर है. जवाब में, ईरान ने चार चरणों में लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन दागे, जिनमें से ज्यादातर को इजरायल ने अमेरिकी रक्षा प्रणालियों की मदद से रोक लिया.

परमाणु विवाद
ईरान ने कहा कि उसकी संसद परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) से बाहर निकलने के लिए विधेयक तैयार कर रही है, लेकिन वह सामूहिक विनाश के हथियारों का विरोध करता है. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था IAEA ने पिछले सप्ताह ईरान को एनपीटी दायित्वों का उल्लंघन करने वाला घोषित किया था.

जी7 की अपील
सूत्रों के अनुसार, जी7 नेताओं ने मसौदा बयान में इजरायल और ईरान से तनाव कम करने की अपील की, यह कहते हुए कि इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार है, लेकिन ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने दिए जा सकते.