
ईरानी हमले में इजरायल का 'आयरन डोम' सिस्टम फेल, तस्वीरों में देखें तबाही
Garima Singh
2025/06/16 20:29:24 IST

100+ मिसाइलों ने इजरायल को दहलाया
14 जून 2025 को ईरान ने इजरायल पर 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन दागे. तेल अवीव, यरूशलम और डिमोना परमाणु रिएक्टर निशाने पर थे.
Credit: x
टूटा 'आयरन डोम' का घमंड
इजरायल की आयरन डोम प्रणाली, जो छोटी दूरी की मिसाइलों को रोकने के लिए जानी जाती है, ईरान की फतह-1 और फतह-2 मिसाइलों के सामने बेबस रही.
Credit: x
इजरायल में तबाही
इजरायल के आंकड़ों के अनुसार, ईरान की मिसाइलें 30 जगहों पर गिरीं, जिससे 24 नागरिक मारे गए और 592 घायल हुए.
Credit: x
ईरान की मिसाइलों का कहर
ईरान ने फतह-1, फतह-2, खोरमशहर-4, इमाद और कद्र जैसी मिसाइलें दागीं, जिनकी गति 15,000–18,500 किमी/घंटा थी। इनकी रेंज 1,200–2,000 किमी है.
Credit: x
होम फ्रंट कमांड की कमजोरी
इजरायल की होम फ्रंट कमांड ने नागरिक सुरक्षा प्रणालियों को अपडेट नहीं किया, जिसके कारण यह हमला झेलने में असमर्थ रही.
Credit: x
डेविड्स स्लिंग और एरो नाकाम
आयरन डोम, डेविड्स स्लिंग और एरो-2/3 ने 97% मिसाइलों को रोका, लेकिन हाइपरसोनिक मिसाइलों ने 30 जगहों पर नुकसान पहुंचाया.
Credit: x