menu-icon
India Daily

अमेरिका में भारतीय युवती की चाकू से गोदकर हत्या, एक्स बॉयफ्रेंड पर मर्डर का आरोप; रिपोर्ट लिखाकर फरार हुआ आरोपी

अमेरिका में लापता भारतीय महिला निकिता गोदिशाला की हत्या का मामला सामने आया है. मैरीलैंड में पूर्व प्रेमी के अपार्टमेंट से शव मिला, आरोपी फरार हो गया.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
अमेरिका में भारतीय युवती की चाकू से गोदकर हत्या, एक्स बॉयफ्रेंड पर मर्डर का आरोप; रिपोर्ट लिखाकर फरार हुआ आरोपी
Courtesy: social media

नई दिल्ली: अमेरिका में नए साल के जश्न के बीच एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. न्यू ईयर ईव से लापता भारतीय मूल की 27 वर्षीय महिला निकिता गोदिशाला की हत्या कर दी गई. उसका शव मैरीलैंड में उसके पूर्व प्रेमी के अपार्टमेंट से बरामद हुआ है. पुलिस ने हत्या के आरोप में पूर्व प्रेमी के खिलाफ वारंट जारी किया है, जो वारदात के बाद फरार हो गया.

लापता होने से हत्या तक की पूरी कहानी

पेशे से डेटा और स्ट्रैटेजी एनालिस्ट निकिता गोदिशाला 31 दिसंबर की शाम से लापता थीं. उनके पूर्व प्रेमी अर्जुन शर्मा ने 2 जनवरी को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कि उसने निकिता को आखिरी बार 31 दिसंबर की शाम अपने अपार्टमेंट में देखा था. इसके बाद निकिता से कोई संपर्क नहीं हो पाया.

अपार्टमेंट से मिला शव, चाकू के गहरे घाव

पुलिस को शक होने पर 3 जनवरी को उसी अपार्टमेंट में तलाशी ली गई, जहां निकिता को आखिरी बार देखा गया था. तलाशी के दौरान निकिता का शव बरामद हुआ, जिस पर चाकू से किए गए कई घाव थे. पुलिस ने पुष्टि की कि मौत गंभीर चाकू के वार से हुई है. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

पूर्व प्रेमी पर हत्या का शक

जांच में सामने आया कि अपार्टमेंट आरोपी अर्जुन शर्मा के नाम पर था. पुलिस के अनुसार, निकिता की हत्या 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे के बाद की गई. जांचकर्ताओं का मानना है कि हत्या के तुरंत बाद आरोपी ने सबूत छिपाने की कोशिश की और खुद को निर्दोष दिखाने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

रिपोर्ट दर्ज कराकर भारत फरार हुआ आरोपी

सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि जिस दिन अर्जुन शर्मा ने निकिता के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, उसी दिन वह अमेरिका छोड़कर भारत के लिए उड़ान भर चुका था. पुलिस ने उसके खिलाफ फर्स्ट और सेकंड डिग्री मर्डर का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. फिलहाल आरोपी फरार है.

भारतीय दूतावास और अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई

भारतीय दूतावास ने निकिता के परिवार से संपर्क किया है और हर संभव काउंसलर सहायता का आश्वासन दिया है. अमेरिकी पुलिस अब संघीय एजेंसियों के साथ मिलकर आरोपी की तलाश कर रही है. अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि मौजूद है, लेकिन कानूनी और कूटनीतिक प्रक्रिया लंबी हो सकती है. फिलहाल जांच जारी है और हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है.