दुनिया के तेल भंडार वाले 10 देश, वेनेजुएला किस नंबर पर?
10- लीबिया
लीबिया के पास अफ्रीका का सबसे बड़ा तेल भंडार, जो अपनी बेहतरीन क्वालिटी के तेल के लिए जाना जाता है.
9- अमेरिका
अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा तेल उत्पादक और उपभोक्ता दोनों है, लेकिन उसके पास सुरक्षित भंडार कम है.
8- रूस
भंडार में 8वें पर होने के बावजूद, रूस दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादकों में से एक है, जो यूरोप और एशिया की सप्लाई कंट्रोल करता है.
7- कुवैत
कुवैत छोटा देश लेकिन विशाल भंडार. इसका बुर्गन फील्ड दुनिया के सबसे पुराने और विश्वसनीय तेल क्षेत्रों में से एक है.
6- यूएई
यूएई के पास विशाल तेल भंडार हैं, लेकिन वह अब अपनी कमाई को पर्यटन और भविष्य की नई तकनीक (AI) में निवेश कर रहा है.
5- इराक
इराक ओपेक (OPEC) का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है. दुनिया का सबसे आसानी से निकाला जा सकने वाला तेल मौजूद है.
4- कनाडा
कनाडा के पास 170.3 अरब बैरल है. दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल भंडार, जिसका 97% हिस्सा Oil Sands के रूप में है.
3- ईरान
ईरान के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल भंडार है. अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों और पुरानी तकनीक के कारण वह अपनी इस विशाल क्षमता का पूरी तरह उपयोग नहीं कर पा रहा है.
2- सऊदी अरब
यहां तेल निकालना सबसे सस्ता है. सऊदी अरामको दुनिया की सबसे प्रभावशाली तेल कंपनी बनी हुई है. यह दुनिया में दूसरे नंबर पर है.
1- वेनेजुएला
दुनिया का सबसे बड़ा भंडार होने के बावजूद यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर खराब है. हालिया अमेरिकी हमले के बाद यह वैश्विक चर्चा के केंद्र में है.