Carney Reply To Trump: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें उन्होंने 1 अगस्त से कनाडा से इम्पोर्टेड गुड्स पर 35% टैरिफ (अतिरिक्त टैक्स) लगाने का फैसला किया था. ट्रंप ने 9 जुलाई को इस नए टैरिफ की घोषणा करते हुए कहा था कि कनाडा की बिजनेस प्रैक्टिसेज और अमेरिका में फेंटेनाइल का फ्लो गंभीर समस्याएं पैदा कर रहा है, जिससे बिजनेस में बड़ा घाटा हो रहा है.
इसके जवाब में, कार्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि कनाडा पीछे नहीं हटेगा और अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ता के दौरान अपने कनाडाई कर्मचारियों और व्यवसायों की रक्षा करना जारी रखेगा.
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कनाडा ने उत्तरी अमेरिका में फेंटेनाइल के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. वहीं, वो दोनों देशों में लोगों की जान बचाने और समुदायों की रक्षा के लिए अमेरिका के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कार्नी ने लिखा, "हमने व्यापार वार्ता के दौरान हमेशा अपने कर्मचारियों और व्यवसायों का बचाव किया है और 1 अगस्त की नई समय सीमा तक ऐसा करते रहेंगे."
कार्नी ने कनाडा द्वारा अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के प्रयासों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि संघीय और प्रांतीय सरकारें अर्थव्यवस्था के निर्माण में अच्छी प्रगति कर रही हैं. नई नेशनल लेवल की परियोजनाओं की योजना बनाई जा रही है। साथ ही कनाडा अन्य देशों के साथ मजबूत व्यापारिक संबंध बनाने के लिए भी काम कर रहा है.
इस बीच, ट्रंप का टैरिफ संबंधी निर्णय एक बड़ी स्ट्रैटजी का हिस्सा है। इस हफ्ते की शुरुआत से ही उन्होंने अलग-अलग देशों को 20 से ज्यादा लेटर भेजे हैं, जिनमें उन्हें नए या ज्यादा टैरिफ के बारे में चेतावनी दी गई है. अभी तक, अमेरिका और कनाडा के बीच कोई व्यापार समझौता नहीं हो पाया है. अगर 1 अगस्त तक कोई बदलाव नहीं होता है तो अमेरिका को कनाडा का निर्यात बहुत महंगा हो जाएगा। इससे दोनों पक्षों के व्यवसायों को नुकसान हो सकता है.