menu-icon
India Daily

Muslim Population Around World: दुनिया में तेजी से बढ़ रही मुस्लिम आबादी, 10 सालों में टूटे कई रिकॉर्ड! जानें क्या है हिंदू समुदाय का हाल

Muslim Population Around World: प्यू रिसर्च सेंटर की नवीनतम रिपोर्ट ने वैश्विक धार्मिक जनसंख्या के परिदृश्य में बड़े बदलावों को उजागर किया है. 2010 से 2020 के बीच मुस्लिम आबादी में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई, जो दुनिया की एक चौथाई आबादी तक पहुंच गई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Muslim Population Around World
Courtesy: Social Media

Muslim Population Around World:  प्यू रिसर्च सेंटर की नई रिपोर्ट ने वैश्विक धार्मिक जनसंख्या में हो रहे बदलावों की स्पष्ट तस्वीर पेश की है. रिपोर्ट के अनुसार, 2010 से 2020 के बीच मुस्लिम आबादी में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे अब दुनिया की कुल जनसंख्या का लगभग 25.6% हिस्सा मुस्लिम समुदाय का हो गया है. इसके विपरीत, हिंदू आबादी में नगण्य वृद्धि हुई है और उनका वैश्विक अनुपात लगभग स्थिर बना रहा. भारत, जो विश्व की सबसे बड़ी हिंदू और तीसरी सबसे बड़ी मुस्लिम जनसंख्या का घर है, इस बदलाव का प्रमुख केंद्र बना हुआ है.

मुस्लिम आबादी में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि

रिपोर्ट के अनुसार, 2010 में वैश्विक मुस्लिम आबादी 1.6 अरब थी, जो 2020 में बढ़कर 2 अरब हो गई — यानी 34.7 करोड़ की बढ़ोतरी. यह वृद्धि अकेले ही सभी गैर-मुस्लिम धर्मों की कुल वृद्धि (24.8 करोड़) से अधिक है.

प्यू रिसर्च के अनुसार, 'मुस्लिम आबादी में हुई वृद्धि (347 मिलियन) 2020 में बौद्धों की कुल जनसंख्या (324 मिलियन) से भी ज्यादा थी.'

वैश्विक धार्मिक आबादी

  • ईसाई: 2.18 अरब से बढ़कर 2.3 अरब (28.8%) हुए, लेकिन वैश्विक हिस्सा 30.6% से गिरकर 28.8% रह गया.
  • हिंदू: 1.1 अरब से बढ़कर 1.2 अरब हुए, लेकिन प्रतिशत के लिहाज़ से 14.9% पर स्थिर.
  • बौद्ध: 34.3 करोड़ से घटकर 32.4 करोड़, एकमात्र धार्मिक समूह जिसकी संख्या में गिरावट हुई.

मुस्लिम जनसंख्या की वृद्धि के कारण

  • उच्च प्रजनन दर: 2015-2020 में मुस्लिम महिलाओं की औसत प्रजनन दर 2.9 रही, जबकि गैर-मुस्लिमों की 2.2.
  • युवा आबादी: मुस्लिमों की औसत आयु 24 वर्ष, जबकि गैर-मुस्लिमों की 33 वर्ष.
  • स्थिर धार्मिक पहचान: मुस्लिम समुदाय में धर्म परिवर्तन की दर काफी कम, जिससे जनसंख्या स्थिर और बढ़ती हुई रहती है.

भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार, हिंदू: 96.6 करोड़ (79.8%), मुस्लिम: 17.2 करोड़ (14.2%) और 2020 तक मुस्लिम आबादी 21.3 करोड़ (15.2%) हो गई, जबकि हिंदू प्रतिशत 79.4% पर स्थिर रहा. भारत में मुस्लिमों की संख्या में 3.56 करोड़ की बढ़ोतरी, मुख्यतः उच्च प्रजनन दर (2.9 बनाम हिंदू 2.3) के कारण हुई. वहीं, मध्य पूर्व (62%) और उत्तरी अमेरिका (55%) में हिंदू प्रवास ने उनकी जनसंख्या को प्रभावित किया.