Muslim Population Around World: प्यू रिसर्च सेंटर की नई रिपोर्ट ने वैश्विक धार्मिक जनसंख्या में हो रहे बदलावों की स्पष्ट तस्वीर पेश की है. रिपोर्ट के अनुसार, 2010 से 2020 के बीच मुस्लिम आबादी में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे अब दुनिया की कुल जनसंख्या का लगभग 25.6% हिस्सा मुस्लिम समुदाय का हो गया है. इसके विपरीत, हिंदू आबादी में नगण्य वृद्धि हुई है और उनका वैश्विक अनुपात लगभग स्थिर बना रहा. भारत, जो विश्व की सबसे बड़ी हिंदू और तीसरी सबसे बड़ी मुस्लिम जनसंख्या का घर है, इस बदलाव का प्रमुख केंद्र बना हुआ है.
रिपोर्ट के अनुसार, 2010 में वैश्विक मुस्लिम आबादी 1.6 अरब थी, जो 2020 में बढ़कर 2 अरब हो गई — यानी 34.7 करोड़ की बढ़ोतरी. यह वृद्धि अकेले ही सभी गैर-मुस्लिम धर्मों की कुल वृद्धि (24.8 करोड़) से अधिक है.
भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार, हिंदू: 96.6 करोड़ (79.8%), मुस्लिम: 17.2 करोड़ (14.2%) और 2020 तक मुस्लिम आबादी 21.3 करोड़ (15.2%) हो गई, जबकि हिंदू प्रतिशत 79.4% पर स्थिर रहा. भारत में मुस्लिमों की संख्या में 3.56 करोड़ की बढ़ोतरी, मुख्यतः उच्च प्रजनन दर (2.9 बनाम हिंदू 2.3) के कारण हुई. वहीं, मध्य पूर्व (62%) और उत्तरी अमेरिका (55%) में हिंदू प्रवास ने उनकी जनसंख्या को प्रभावित किया.