एक शांत यात्रा अचानक आतंक और दहशत में तब्दील हो गई जब इंग्लैंड के लूटन एयरपोर्ट से स्कॉटलैंड जा रही ईज़ीजेट फ्लाइट में एक यात्री ने बम धमाके की धमकी दी. सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस घटना के वीडियो ने पूरे ब्रिटेन को सकते में डाल दिया है. यात्रियों की सतर्कता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इसने उड़ानों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.
घटना रविवार की है जब ईज़ीजेट की यह फ्लाइट स्कॉटलैंड के लिए रवाना हुई थी. फ्लाइट के बीच में ही एक व्यक्ति अचानक सीट से उठकर प्लेन के गलियारे में खड़ा हो गया और जोर-जोर से “डेथ टू ट्रंप” और “डेथ टू अमेरिका” के नारे लगाने लगा. विमान में मौजूद यात्रियों को उसकी हरकतें असामान्य लगीं और जल्द ही पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया.
इस नारेबाज़ी के बाद उस व्यक्ति ने बम धमाके की धमकी दी और जोर-जोर से "अल्लाहू अकबर" चिल्लाने लगा. यह शब्द सुनते ही कई यात्री घबरा गए क्योंकि यह वाक्य अक्सर आतंकी घटनाओं से जोड़ा जाता है. उसके हाथों में कुछ नहीं था लेकिन उसकी चीखों और बॉडी लैंग्वेज से ऐसा लग रहा था कि वह किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाला है.
🚨 “I’m going to bomb the plane, Death to America, Death to Trump - Allahu Akbar”
— Concerned Citizen (@BGatesIsaPyscho) July 27, 2025
Recorded earlier today aboard a Domestic internal flight EasyJet over The UK
Legacy Media aren’t showing you this ‼️ pic.twitter.com/Wi83p5aBJM
जहां एक ओर कुछ यात्री डर के मारे अपनी सीटों पर सिमट गए, वहीं कुछ ने साहस दिखाते हुए उस व्यक्ति को पकड़ा और नीचे गिराकर काबू में कर लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग उस व्यक्ति को दबोचते हैं और बाकी लोग घबराए हुए एक-दूसरे की ओर देख रहे हैं.
फ्लाइट को तुरंत ही स्कॉटलैंड के बजाय एक नजदीकी एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया और विमान सुरक्षित लैंड कराया गया. पुलिस और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसकी मानसिक स्थिति क्या थी या उसका मकसद क्या था. अधिकारियों ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है, और सुरक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.