menu-icon
India Daily

झारखंड वालों सावधान! इन 8 इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश; IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Jharkhand Rain: गाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कमजोर पड़ने के बावजूद, इसका असर झारखंड में जारी है. IMD के अनुसार, मानसून ट्रफ 31 जुलाई तक एक्टिव रहेगा, लेकिन तीव्र नहीं होगा. इसके बावजूद, भारी बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई है, खासकर 8 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jharkhand Weather Update
Courtesy: Pinterest

Jharkhand Weather Update:  गाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कमजोर पड़ने के बावजूद, उसका असर अभी भी झारखंड में महसूस हो रहा है. IMD के अनुसार, अब मानसून ट्रफ 31 जुलाई तक एक्टिव रहेगा, लेकिन यह बहुत तीव्र नहीं होगा. हालांकि, इसके प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका बनी हुई है. रांची मौसम विभाग ने आज 8 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है और खासतौर पर वज्रपात से सावधान रहने की सलाह दी है.

मौसम केंद्र ने जानकारी दी कि आज गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा और धनबाद जिलों में कुछ जगहों पर 70 से 110 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है. इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना भी जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक राज्य में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI

शहर तापमान (अधिकतम/न्यूनतम) AQI
रांची 27/24 55
जमशेदपुर 30/25 63
धनबाद 31/25 70
बोकारो 30/25 65

न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट

हाल ही में झारखंड में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आई है, जिससे मौसम ठंडा हो गया है. कल भी न्यूनतम तापमान 1-2 डिग्री और गिर सकता है, जिससे शाम और रात के समय रजाई की जरूरत महसूस हो सकती है. खासकर लातेहार और लोहरदगा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया है.

पिछले 24 घंटों की मौसम हलचल

पिछले 24 घंटों में झारखंड में मानसून का असर साफ देखा गया, जहां हल्की से मध्यम बारिश हुई. पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी में सबसे अधिक 74.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. वहीं, पाकुड़ में 35.9 डिग्री सेंटीग्रेड के साथ सबसे अधिक तापमान और लातेहार में 21.5 डिग्री सेंटीग्रेड के साथ सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.