menu-icon
India Daily

'दुबई के साथ क्या संबंध.. होगा पाई-पाई का हिसाब?', महादेव एप को लेकर PM मोदी का CM बघेल पर वार

PM Modi In Durg: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
'दुबई के साथ क्या संबंध.. होगा पाई-पाई का हिसाब?', महादेव एप को लेकर PM मोदी का CM बघेल पर वार

PM Modi In Durg: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दो दिन पहले बहुत बड़ी रेड पड़ी है. कांग्रेस के नेता लूट के पैसे से अपना घर भर रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ा है. इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा.

'दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध?'

महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रकरण मामले में पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा "यहां की सरकार और मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता से बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध है? आखिर ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री क्यों बौखला गए हैं? लोग कह रहे हैं कि ये पैसा सट्टेबाजों का है, जुए का खेल खेलने वालों का है, जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों और नौजवानों को लूट कर जमा किया है. लूट के इसी पैसे से कांग्रेस के नेता अपना घर भर रहे हैं  हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं. मैं छत्तीसगढ़ के अपने भाई-बहनों को कहना चाहता हूं कि ये मोदी है, गालियों से नहीं ड़रता है. जिन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को लूटा है, उन पर कार्रवाई जरूर होगी. यहां की सरकार ने आपको ठगने का काम किया है. छत्तीसगढ़ को लूटने का इन्होंने कोई मौका नहीं छोड़ा. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इनको जेल भेजा जाएगा? छत्तीसगढ़ के गरीब को लूटा है, उस पर कार्रवाई होकर रहेगी. उससे पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा."

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवबंर को होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को वोटों की मतगणना के बाद चुनावी नतीजों का ऐलान किया जाएगा. 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 90 सीटों में से 68 सीटें जीतकर भारी जनादेश हासिल किया था जबकि बीजेपी सिर्फ 15 सीटों पाकर दूसरे स्थान पर रही थी.

यह भी पढ़ें: Kerala: भारी बारिश ने दी दस्तक, तीन जिलों में ऑरेंज तो सात में येलो अलर्ट