menu-icon
India Daily

US Tariff: 'कोई फर्क नहीं पड़ता...', दो दिन बाद लागू होने वाले 50% टैरिफ पर PM मोदी का बड़ा बयान

अहमदाबाद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद, पीएम मोदी ने स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील की. उन्होंने कहा, "हम सभी को केवल 'भारत में निर्मित' सामान खरीदने के मंत्र का पालन करना चाहिए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
PM Modi On US tariffs
Courtesy: X

PM Modi US tariffs 50 percent: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए 'स्वदेशी और आत्मनिर्भर' भारत के निर्माण पर बल दिया. उन्होंने साफ किया कि वह किसानों, पशुपालकों और लघु उद्योगों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, "हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम इसे सहन करेंगे." यह बयान 27 अगस्त को भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 50 प्रतिशत टैरिफ की समय सीमा के मद्देनजर आया है.

अहमदाबाद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद, पीएम मोदी ने स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील की. उन्होंने कहा, "हम सभी को केवल 'भारत में निर्मित' सामान खरीदने के मंत्र का पालन करना चाहिए. व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर एक बड़ा बोर्ड लगाना चाहिए, जिस पर लिखा हो कि वे केवल 'स्वदेशी' सामान बेचते हैं." उन्होंने भारत के गौरवशाली इतिहास पर बात करते हुए कहा कि देश ने भगवान श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र और महात्मा गांधी के चरखे के जरिये  आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता का मार्ग अपनाया है.

कांग्रेस पर लगाया आयात घोटालों का आरोप

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने 60-65 सालों तक देश पर शासन किया, उसने आयात घोटालों के जरिए भारत को विदेशी देशों पर निर्भर बना दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने स्वदेशी को बढ़ावा देकर भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है.

आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख

'पहलगाम नरसंहार' और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बात करते हुए, पीएम मोदी ने पाकिस्तान का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र किया. उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर हमारे सैनिकों की बहादुरी और सुदर्शन चक्रधारी मोहन के भारत के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. आज हम आतंकवादियों और उनके आकाओं को नहीं छोड़ते, चाहे वे कहीं भी छिपे हों." 

लोगों का प्यार और आशीर्वाद मेरे साथ: पीएम मोदी 

सोमवार की शाम अहमदाबाद में रोड शो के दौरान विशाल जनसमूह को देखकर प्रधानमंत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि लाखों लोगों का प्यार और आशीर्वाद पाकर मैं भाग्यशाली हूं." प्रधानमंत्री ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों और उपभोक्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त बनाने के लिए हमें अपने उत्पादों पर गर्व करना होगा.