menu-icon
India Daily

12 घंटे बाद कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी; दिल्ली, छत्तीसगढ़, MP, सिक्किम समेत देश में जानें 13 मई को मौसम का हाल

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 13 मई को छत्तीसगढ़ में गरज और बिजली के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही मध्य प्रदेश में 16 मई तक खराब मौसम जारी रहने के साथ भारी बारिश देखी जा सकती है. 13-15 मई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मौसम खराब रहेगा और बारिश हो सकती है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
After 12 hours, there is warning of storm and rain in many states; Know the weather condition on 13
Courtesy: Pinterest

Weather Update: देश में भीषण गर्मी का आतंक जारी है. इससे लोगों के पसीने छूट रहे हैं. कई शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में देर रात आंधी और बारिश हुई. इसका असर दिल्ली समेत कई राज्यों के तापमान पर पड़ा है. 13 मई की सुबह को मौसम ठंडा रहा. आगे भी मौसम खराब रहने की आशंका है.

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में चिलचिलाती धूप खिल सकती है. तापमान में काफी बढ़ोतरी होगी. पूर्वोत्तर राज्यों में कई जगहों पर बारिश और आंधी देखने को मिल सकती है. दक्षिण भारत में भी मौसम खराब रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों में आंधी और बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई है.

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 13 मई को छत्तीसगढ़ में गरज और बिजली के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही मध्य प्रदेश में 16 मई तक खराब मौसम जारी रहने के साथ भारी बारिश देखी जा सकती है. 13 से 15 मई के बीच में उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मौसम अपना रुप बदलेगा. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो इसकी वजह से तेज बारिश होने के आसार हैं.  

16 मई को झारखंड में और 15-16 मई तक झारखंड में भारी बारिश जारी रह सकती है. 14 मई को बिहार और ओडिशा में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. यहां भी भारी बारिश हो सकती है.

इन भागों में आज का मौसम

आईएमडी के अनुसार आज यानी 13 मई को पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसका असर वहां के तापमान पर थोड़ा बहुत पड़ सकता है. इसकी वजह से पारा में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में 13 मई को हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां आंधी-तूफान आफत बन सकता है.

पिछले 24 घंटों में मौसम कैसा रहा?

IMD ने चातावनी जारी करते हुए कहा है कि पिछले 24 घंटों में  जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़, मराठवाड़ा, मेघालय और तेलंगाना के कई जिलों में आंधी तूफान अपना विकराल रुप दिखाएगी. हवा की रफ्तार  50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के कई इलाकों में तेज हवाएं चलती रहीं. गुजरात, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर में भी तेज हवाएं चलती रहीं.