menu-icon
India Daily

अगर अलास्का में पुतिन से शांति वार्ता फेल हुई तो भारत की खैर नहीं: अमेरिका ने दी चेतावनी

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत 25 अगस्त से एक बार फिर से शुरू हो सकती है. दोबारा बातचीत भारत पर 50% टैरिफ प्रभावी होने से ठीक दो दिन पहले शुरू होगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
If Trump Putin talks fail in Alaska India will face more tariffs US warns

अमेरिका के ट्रेजिरी सचिव ने चेतावनी दी है कि ट्रंप प्रशासन भारत पर और अधिक टैरिफ लगा सकता है और यह सब कुछ डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच अलास्का में होने वाली बैठक के नतीजों पर निर्भर करेगा. बुधवार को एक समाचार टीवी चैनल से बातचीत में ट्रेजिरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अगर शुक्रवार को अमेरिका और पुतिन के बीच होने वाली वार्ता फेल होती है या उसका कोई पॉजिटिव रिजल्ट नहीं निकलता तो अमेरिका भारत पर और टैरिफ लगा सकता है.

बेसेंट ने कहा,  'भारत रूस से तेल खरीदता है और मैं देखता हूं कि अगर चीजें सही दिशा में नहीं हुईं तो ट्रंप भारत पर नए टैरिफ लगा सकते हैं.'

भारत पर सबसे ज्यादा टैरिफ

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले ही 50% टैरिफ लगा दिया है जो कि अभी तक किसी भी देश पर लगाए गए टैरिफ में सबसे ज्यादा है. ट्रंप ने भारत पर ये टैरिफ रूस से तेल और हथियार खरीदने को लेकर लगाए हैं. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि भारत रूस से व्यापार कर उसे परोक्ष रूप से फायदा पहुंचा रहा है और उसकी अर्थव्यवस्था को गति दे रहा है और रूस इस पैसे का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में कर रहा है.

भारत का रवैया अड़ियल

एक अन्य चैनल को दिए बयान में बेसेंट ने भारत को अड़ियल स्वभाव वाला बताया. उन्होंने कहा कि अमेरिका से  व्यापार समझौते की वार्ता में भारत का रवैया अड़ियल रहा जिसकी वजह से यह समझौता हो नहीं पाया.

25 अगस्त को फिर बातचीत संभव

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत 25 अगस्त से एक बार फिर से शुरू हो सकती है. अमेरिकी वार्ताकारों के इस मुद्दे पर बातचीत के लिए भारत आने की उम्मीद है. दोबारा बातचीत भारत पर 50% टैरिफ प्रभावी होने से ठीक दो दिन पहले शुरू होगी. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत कृषि और डेयरी उत्पादों को लेकर अपने रुख पर अड़ा रह सकता है जिससे समझौते में फिर से रुकावट आ सकती है.