menu-icon
India Daily

TRP Report Week 31: दूसरे हफ्ते ही औंधे मुंह गिरा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', जानें बाकी सीरियल्स का हाल

रूपाली गांगुली का लोकप्रिय शो 'अनुपमा' ने एक बार फिर नंबर वन की पोजीशन हासिल की है. इस शो ने दर्शकों का दिल जीतते हुए 2.3 मिलियन इंप्रेशंस के साथ टॉप पर कब्जा जमाया है. अनुपमा और उनकी डांस रानियों की कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा और लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या अनुपमा अपनी बेटी राही को हरा पाएगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
TRP Report Week 31
Courtesy: social media

TRP Report Week 31: बार्क ने वीक 31 की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी हैं और इस बार भी टेलीविजन की दुनिया में जबरदस्त हलचल देखने को मिली. रूपाली गांगुली का लोकप्रिय शो 'अनुपमा' ने एक बार फिर नंबर वन की पोजीशन हासिल की है. इस शो ने दर्शकों का दिल जीतते हुए 2.3 मिलियन इंप्रेशंस के साथ टॉप पर कब्जा जमाया है. अनुपमा और उनकी डांस रानियों की कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा और लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या अनुपमा अपनी बेटी राही को हरा पाएगी.

 दूसरे हफ्ते ही औंधे मुंह गिरा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'

दूसरे स्थान पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 2.1 मिलियन इंप्रेशंस के साथ अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस शो में अभिरा, अरमान और मायरा की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. तीसरे स्थान पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने शानदार वापसी की है. दिलीप जोशी के इस कॉमेडी शो ने नए परिवार की एंट्री के साथ दर्शकों का ध्यान फिर से खींचा और 2.1 मिलियन इंप्रेशंस हासिल किए.

चौथे स्थान पर खिसका एकता कपूरा का शो

वहीं स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय का 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' इस हफ्ते चौथे स्थान पर खिसक गया. पहले हफ्ते में 2.3 टीआरपी के साथ टॉप पर रहने वाला यह शो दूसरे हफ्ते में 1.8 मिलियन इंप्रेशंस के साथ फिसल गया. फिर भी तुलसी और मिहिर की वापसी ने दर्शकों में उत्साह बनाए रखा है.

इन सीरियल्स ने बनाई टॉप 10 में जगह

पांचवें स्थान पर 'उड़ने की आशा' ने 1.7 मिलियन इंप्रेशंस के साथ अपनी जगह बनाई. कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा के इस शो में सचिन और सायली की नई चुनौतियां दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं. टॉप 10 में 'तुम से तुम तक', 'मंगल लक्ष्मी', 'लक्ष्मी का सफर', 'मन्नत' और 'आरती अंजलि अवस्थी' जैसे शो भी शामिल हैं. टीवी की दुनिया में यह कड़ा मुकाबला दर्शकों के लिए मनोरंजन का डबल डोज लेकर आया है.