menu-icon
India Daily

AIIMS Private Ward: 15 अगस्त से पहले देश के सबसे बड़े अस्पताल से आई शर्मनाक तस्वीर, वीडियो देखकर नहीं होगा भरोसा?

दूसरे वीडियो में आप देख पाएंगे एम्स दिल्ली की इमरजेंसी के पास का नजारा बारिश के बाद बेहद खराब हो गया है, जहां जगह-जगह जलभराव के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
AIIMS Private Ward
Courtesy: Pinterest

AIIMS Private Ward in Monsoon: दिल्ली में 14 अगस्त की सुबह से शुरू हुई तेज बारिश ने राजधानी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. जगह-जगह ट्रैफिक जाम और जलभराव की स्थिति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इसी बीच देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स दिल्ली का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल की हालत यह है, तो बाकी जगहों का क्या हाल होगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल इस वीडियो में एम्स के न्यू प्राइवेट वार्ड के गेट और आसपास गंदा पानी जमा हुआ दिखाई दे रहा है. खास बात यह है कि यहां अधिकतर वीआईपी मरीज भर्ती होते हैं और इलाज के लिए सामान्य वार्ड की तुलना में डेढ़ से दोगुना शुल्क लिया जाता है. इसके बावजूद प्रवेश द्वार पर पानी और गंदगी का जमाव साफ तौर पर व्यवस्था की पोल खोल रहा है.

न्यू प्राइवेट वार्ड की हालत खराब

एम्स के न्यू प्राइवेट वार्ड के गेट और आसपास गंदा पानी वीडियो में आप देख पाएंगे. जो जमकर लोग शेयर कर रहे हैं. 

 

जगह-जगह जलभराव

दूसरे वीडियो में आप देख पाएंगे एम्स दिल्ली की इमरजेंसी के पास का नजारा बारिश के बाद बेहद खराब हो गया है, जहां जगह-जगह जलभराव के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अंडरपास में घुटनों तक पानी

दिल्ली एम्स के अंडरपास में घुटनों तक पानी भर गया है और पंप खराब होने के कारण पानी निकासी ठप है, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

दिल्ली में बारिश ने ली जान

दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है. बारिश के बीच कालकाजी में दर्दनाक हादसा हुआ है. सड़क पर भारी पेड़ गिर जाने से बाइक सवार बाप-बेटी दब गए. एक पुराना नीम का पेड़ अचानक उखड़कर एक बाइक पर जा गिरा. बाइक पर सवार दो लोग उसकी चपेट में आ गए. एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.