menu-icon
India Daily

उधमपुर में ड्रोन दिखाई देने के बाद वैष्णो देवी में ब्लैकआउट, अमृतसर पहुंची फ्लाइट को दिल्ली वापस भेजा गया

सभी लाइटें बंद कर दी गई हैं और श्रद्धालुओं को रास्ते में मौजूद दुकानों या सुरक्षित स्थानों में रुकने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Blackout in Vaishno Devi after drone sighting in Udhampur flight reaching Amritsar sent back to Delh
Courtesy: Social Media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "ऑपरेशन सिंदूर" पर देश को संबोधित करने के कुछ ही देर बाद जालंधर, उधमपुर, अमृतसर, सांभा और होशियारपुर में  संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की खबरें सामने आई हैं. इससे सुरक्षा एजेंसाएं सतर्क हो गई हैं और कई जगहों पर एहतियातन ब्लैकआउट लागू किया गया है.

ड्रोन की गतिविधियों को देखते हुए कटरा से वैष्णो देवी भवन तक के मार्ग पर पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया है. सभी लाइटें बंद कर दी गई हैं और श्रद्धालुओं को रास्ते में मौजूद दुकानों या सुरक्षित स्थानों में रुकने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके.

अमृतसर में ब्लैकआउट, उड़ान को दिल्ली लौटाया गया

अमृतसर में भी ड्रोन देखे जाने के बाद एयर अलर्ट जारी किया गया. इसके चलते दिल्ली से अमृतसर आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई. विमान को सुरक्षा कारणों के चलते वापिस दिल्ली भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि ब्लैकआउट और सायरन की वजह से एयर ट्रैफिक को रोकना पड़ा.

उधमपुर और सीमावर्ती इलाकों में फिर से गोलाबारी

उधमपुर के स्थानीय लोगों ने बताया कि सीमा पर एक बार फिर से भारी गोलीबारी शुरू हो गई है. लोंदी बॉर्डर, हीरानगर और अखनूर सेक्टर से फायरिंग की तेज आवाजें सुनाई दी हैं. उधमपुर में कुछ लोगों ने फायरिंग की वीडियो भी बनाई है. वहीं कंहाचक और गड़खल में भी गोलीबारी की खबरें आ रही हैं.

पंजाब में चार ड्रोन देखे गए, ब्लैकआउट की घोषणा

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, पंजाब के कपूरथला इलाके में चार ड्रोन देखे गए हैं. होशियारपुर में भी विस्फोट जैसी तेज आवाज सुनाई दी, जिससे अंदेशा है कि कोई पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया गया हो. होशियारपुर में भी एहतियातन बिजली बंद कर दी गई है. डिप्टी कमिश्नर ने वीडियो जारी कर कहा कि सेना के निर्देश पर लोगों की सुरक्षा के लिए ब्लैकआउट किया गया है.