menu-icon
India Daily

India Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के बीच एयरस्पेस में खलबली, इंडिगो और एयर इंडिया ने कई रूट किए बंद

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और हाल की ड्रोन गतिविधियों के चलते, इंडिगो और एयर इंडिया ने 13 मई को कई उत्तरी और पश्चिमी शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
India Pakistan Tension
Courtesy: Social Media

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया और इंडिगो ने 13 मई तक उत्तर और पश्चिम भारत के कई शहरों के लिए अपनी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. दोनों एयरलाइनों ने सुरक्षा कारणों और हवाई क्षेत्र पर लगे अस्थायी प्रतिबंधों का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया है.

बता दें कि इंडिगो एयरलाइन ने शनिवार रात 11:59 बजे तक श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, ''हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा की योजनाएं बाधित हो सकती हैं और हमें हुई असुविधा के लिए खेद है. हमारी टीमें स्थिति पर सक्रिय रूप से नजर रख रही हैं और आपको आगे की अपडेट के बारे में तुरंत सूचित करेंगी.''

एयर इंडिया ने भी 8 शहरों की उड़ानें की रद्द

वहीं एयर इंडिया ने भी जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए दोनों ओर की उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की. एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''ताजा घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इन शहरों के लिए उड़ानें मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं. हम स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और आपको अपडेट देते रहेंगे.''

अमृतसर लौटाया गया इंडिगो का विमान

बताते चले कि सोमवार शाम अमृतसर में एहतियाती ब्लैकआउट लागू होने के बाद इंडिगो का एक विमान वापस दिल्ली लौटाया गया. यह कदम सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया.

ड्रोन गतिविधियों के बाद लिया गया निर्णय

सूत्रों के अनुसार, सांबा, अखनूर, जैसलमेर और कठुआ क्षेत्रों में ड्रोन देखे जाने की खबरों के बाद यह निर्णय लिया गया. हालांकि भारतीय सेना ने साफ किया कि "हाल ही में किसी प्रकार की ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई है और युद्धविराम बरकरार है."

एयरपोर्ट खुले पर एयरलाइंस सावधानी बरत रही हैं

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने सोमवार को सभी संबंधित एयरपोर्ट्स को पुनः खोल दिया है. लेकिन एयरलाइनों ने एहतियातन अभी उड़ान संचालन शुरू नहीं किया है. एयर इंडिया ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि वह सेवाएं बहाल करने की दिशा में काम कर रही है. एयर इंडिया ने यात्रियों को अपडेट करने के लिए बताया, ''एयरपोर्ट को फिर से खोलने के बारे में विमानन अधिकारियों की अधिसूचना के बाद, एयर इंडिया... उड़ानें शुरू करने की दिशा में काम कर रही है. कृपया आगे की अपडेट के लिए बने रहें.''

सीमा पर सैन्य हलचल तेज, ड्रोन देखे जाने की पुष्टि

बहरहाल, सेना सूत्रों ने पुष्टि की है कि सांबा सेक्टर में कुछ पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं, जिनसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक खत्म कर दिया. सेना के अधिकारी ने कहा, ''चिंता की कोई बात नहीं है.''