menu-icon
India Daily

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा, अमेरिका की कंपनी से खरीदी गई थीं कश्मीर की सैटेलाइट तस्वीरें; खरीदार कौन?

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तस्वीरों के ऑर्डर उस समय आए जब पाकिस्तानी कंपनी बिज़नेस सिस्टम्स इंटरनेशनल (BSI) मैक्सार की क्लाइंट लिस्ट में शामिल हुई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Pahalgam terror attack

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बहुत बड़ा और हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. यह एक ऐसा खुलासा है जिससे जानने के बाद साफ-साफ कहा जा सकता है कि इस आतंकी हमले को कराने में पाकिस्तान का हाथ था.

हमले से पहले मिले थे पहलगाम और कश्मीर की तस्वीरों के ऑर्डर

'द प्रिंट' की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2025 में अमेरिकी कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज को पहलगाम और कश्मीर के अन्य क्षेत्रों की सैटेलाइट तस्वीरों के लिए अचानक भारी मात्रा में ऑर्डर मिलने शुरू हुए. रिपोर्ट में कहा गया है, “सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ये ऑर्डर उस समय आए जब पाकिस्तानी कंपनी बिज़नेस सिस्टम्स इंटरनेशनल (BSI) मैक्सार की क्लाइंट लिस्ट में शामिल हुई.” यह संयोग संदेह को जन्म देता है कि क्या इन तस्वीरों का उपयोग हमले की योजना में किया गया.

पाकिस्तानी-अमेरिकी कारोबारी है BSI का मालिक
BSI का मालिक ओबैदुल्ला सैयद, एक पाकिस्तानी-अमेरिकी कारोबारी है, जिसे अमेरिकी अदालत ने पाकिस्तान की परमाणु ऊर्जा आयोग (PAEC) को अवैध रूप से कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सौंपने के लिए एक साल की सजा सुनाई थी. विशेषज्ञों ने बताया कि “PAEC वही संस्था है जो पाकिस्तान में परमाणु परीक्षणों, बैलिस्टिक मिसाइलों और विस्फोटक तकनीकों पर काम करती है.” यह खुलासा सवाल उठाता है कि क्या BSI ने इन तस्वीरों को आतंकियों तक पहुंचाया.

क्या बीएसआई ने ही खरीदी थीं ये तस्वीरें
हालांकि मैक्सार ने स्पष्ट नहीं किया कि क्या BSI ने ही ये तस्वीरें खरीदीं लेकिन यह सवाल महत्वपूर्ण है कि इन संवेदनशील तस्वीरों की मांग किसने की और उनका उद्देश्य क्या था. रक्षा विश्लेषकों ने पूछा, “अगर BSI खरीदार नहीं था, तो फिर इन तस्वीरों को खरीदने वाला कौन था और उनका मकसद क्या था?” यह खुलासा भारत की खुफिया एजेंसियों के लिए एक नई जांच की दिशा हो सकता है.