menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, 40 लोगों के शव बरामद

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब-डिवीजन में गुरुवार दोपहरबादल फटा है. इससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. कई लोगों की मौत हो गई है. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
jammu kashmir
Courtesy: Social Media

Kishtwar cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले पड्डर के चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास बादल फटा है. बादल फटने की घटना के बाद इलाके में अचानक बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस घटना में कई लोगों की मौत की खबर है जिनमें से अब तक 40 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

घटना की जनकारी मिलने के बाद मोदी सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्थानीय अधिकारियों से बात की और घटना की जानकारी हासिल की. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि चोसिटी में मचैल माता मंदिर के पास हुई इस घटना से काफी जनहानि हो सकती है और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है तथा बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से तत्काल संदेश मिलने के बाद अभी-अभी किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की. चोसिटी क्षेत्र में बादल फटने से भारी जनहानि हो सकती है. प्रशासन तुरंत कार्रवाई में जुट गया है और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है. नुकसान का आकलन और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है.

बादल फटने से सड़क बहा

बादल फटने से मंदिर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाला आखिरी मोटर-सक्षम गांव चसोती प्रभावित हुआ. मचैल माता तीर्थयात्रा हर साल अगस्त में होती है. इसमें हजारों श्रद्धालु आते हैं. यह रूट जम्मू से किश्तवाड़ तक 210 किमी लंबा है. वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बादल फटने से सड़क बह गया है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कत आ रही है.