menu-icon
India Daily

अफेयर के शक में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, चाकू से किए कई बार वार

तमिलनाडु के अवड़ी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां विदुथलाई चिरुथाइगल काची की एक महिला पार्षद गोमती को पति स्टीफन राज ने एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में मौत के घाट उतार दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Tamil Nadu Crime
Courtesy: Social Media

Tamil Nadu Crime: तमिलनाडु के अवड़ी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां विदुथलाई चिरुथाइगल काची (VCK) की एक महिला पार्षद गोमती को पति स्टीफन राज ने एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में मौत के घाट उतार दिया. गुरुवार को हुई इस वारदात ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है.

सूत्रों के अनुसार, गोमती को गुरुवार को थिरुनिनरावुर इलाके के जयराम नगर के पास एक अन्य व्यक्ति के साथ बात करते देखा गया था. स्टीफन राज को किसी ने इसकी जानकारी दी और वह तुरंत मौके पर पहुंच गया. वहां पहुंचने के बाद पति-पत्नी के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले ली. 

चाकू से गोमती पर किया वार

गुस्से में आकर स्टीफन राज ने एक चाकू निकाला और गोमती पर ताबड़तोड़ कई वार किए. गोमती वहीं मौके पर गिर पड़ीं और उसकी मौत हो गई. इस भयानक वारदात के बाद, स्टीफन राज सीधे थिरुनिनरावुर पुलिस स्टेशन गया और आत्मसमर्पण कर दिया, जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है. यह घटना एक बार फिर तमिलनाडु में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.

राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाएं

हाल ही में, 27 वर्षीय मंदिर के गार्ड अजित कुमार की हिरासत में हुई मौत ने राज्य में खूब सुर्खियां बटोरी थीं और राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बनी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उन्हें लंबे समय तक शारीरिक यातना दी गई थी, जो हिरासत में यातना के अनुरूप है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2025 की पहली तिमाही में तमिलनाडु में 340 हत्याएं दर्ज की गईं. हालांकि, सरकार का कहना है कि यह 2024 की इसी अवधि की तुलना में 3.4% की कमी है.