US Independence Day 2025: हर साल 4 जुलाई को अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह दिन 1776 में अमेरिका के ब्रिटेन से आजाद होने की याद में मनाया जाता है, जब 13 अमेरिकी कॉलोनियों ने मिलकर ब्रिटिश शासन से अलग होने की घोषणा की थी. इसी दिन डिक्लेरेशन ऑफ इंडिपेंडेंस को आधिकारिक रूप से मंजूरी दी गई थी.
1776 से पहले अमेरिका के पूर्वी हिस्से में 13 ब्रिटिश कॉलोनियां थीं. यहां के लोगों के पास स्थानीय सरकारें तो थीं, लेकिन अंतिम सत्ता ब्रिटिश राजा और संसद के पास था. ब्रिटेन की ओर से लगाए गए 'tax without representation' और सैनिकों की मौजूदगी जैसी चीजों ने कॉलोनियों के लोगों में नाराजगी बढ़ा दी.
इसी नाराजगी ने अमेरिकी क्रांति (American Revolution) को जन्म दिया. फिर 4 जुलाई 1776 को फिलाडेल्फिया में कॉन्टिनेंटल कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने आजादी का ऐलान किया और कहा कि अब ये कॉलोनियां स्वतंत्र राज्य हैं.
हालांकि घोषणा हो गई थी, पर ब्रिटेन से युद्ध कई साल तक चला. 3 सितंबर 1783 को 'ट्रीटी ऑफ पेरिस' के तहत ब्रिटेन ने अमेरिका की आजादी को स्वीकार किया. इसके बाद 1788-89 में जॉर्ज वॉशिंगटन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने, जिससे नए देश को मजबूती मिली.
4 जुलाई को अमेरिका में सबसे बड़ा राष्ट्रीय पर्व माना जाता है. 1870 में इसे आधिकारिक छुट्टी घोषित किया गया और 1938 में इसे भुगतान वाली छुट्टी में बदल दिया गया. इस दिन अधिकतर सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहते हैं.
अमेरिका में 4 जुलाई को फायरवर्क्स, परेड, मेला, बारबेक्यू, खेल, संगीत कार्यक्रम और फैमिली गेट-टुगेदर जैसे कार्यक्रम होते हैं. लोग देशभक्ति की भावना के साथ मिलकर स्वतंत्रता और लोकतंत्र के आदर्शों को याद करते हैं.