menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: बारिश बनी आफत, उत्तर भारत में तबाही, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड में भूस्खलन से स्थिति और बिगड़ गई है. सड़कें बंद होने से आवाजाही ठप हो गई है और लोग फंसे हुए हैं. बारिश से राहत की फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिन बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Aaj Ka Mausam: बारिश बनी आफत, उत्तर भारत में तबाही, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी
Courtesy: Pinterest

Weather Update: भारत में मानसून अब कहर बनकर टूट रहा है. उत्तर भारत के कई राज्य भीषण बारिश की चपेट में हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हालात सबसे ज्यादा गंभीर हैं. कहीं सड़कों पर नाव चल रही है, तो कहीं लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. बारिश ने सिर्फ जलभराव ही नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी में भी गहरे जख्म छोड़ दिए हैं.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही मची है. मलबे और पानी की धार गांवों को निगल गई, जिससे कई लोगों की जान चली गई. हालात को देखते हुए सेना और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे और भी खतरनाक साबित हो सकते हैं.

इन राज्यों में अगले 24 घंटे भारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 घंटों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही कर्नाटक और केरल में भी मूसलधार बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भी जलप्रलय जैसे हालात बन सकते हैं.

छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं रायलसीमा, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. सिक्किम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिज़ोरम, त्रिपुरा और पुडुचेरी में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

नदियों का बढ़ा जलस्तर, बाढ़ जैसे हालात

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा, कोशी, रामगंगा और अंग नदियों के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कई शहरों और गांवों में पानी घरों तक घुस चुका है. छोटी नदियों और नालों के उफान पर आने से खेत, जंगल और सड़कें जलमग्न हो गई हैं.

उत्तराखंड में भूस्खलन से स्थिति और बिगड़ गई है. सड़कें बंद होने से आवाजाही ठप हो गई है और लोग फंसे हुए हैं. बारिश से राहत की फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिन बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.