menu-icon
India Daily

'साड़ी में शशि थरूर...', प्रियंका चतुर्वेदी ने शेयर किया दिलचस्प वीडियो, कांग्रेस सांसद ने रिप्लाई कर ऐसे लिए मजे

प्रियंका चतुर्वेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खुद प्रियंका ने शेयर किया है. उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी मजाकिया जवाब दिया है. हालांकि दोनों नेताओं के बीच के मजाक ने लोगों का ध्यान खिंचा है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Priyanka Chaturvedi
Courtesy: Social Media

Priyanka Chaturvedi: यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. जिसमें प्रियंका और स्मिता प्रकाश एएनआई की पॉडकास्ट में बात करते नजर आ रही है. इस दौरान अपने पॉडकास्ट में स्मिता प्रकाश यूबीटी नेता से पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर करने पर बात करती नजर आ रही हैं.

प्रियंका चतुर्वेदी ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी. जिसके बारे में जिक्र करते हुए स्मिता ने पूछा कि क्या आपको अपने इस पोस्ट पर जनता की प्रतिक्रियाओं का कोई अनुमान है? जिसपर प्रियंका ने चुटकी लेते हुए कहा कि कभी-कभी मुझे लोगों को थोड़ा परेशान करना अच्छा लगता हैं. 

प्रियंका को बताया साड़ी में शशि थरूर 

शिवसेना सांसद आगे कहती हैं कि लोगों को मेरी जिंदगी में काफी दिलचस्पी है. वे इतने डूबे रहते हैं कि उन्हें यह सब जानना होता है कि मेरी अगली प्लानिंग क्या है. उनके इस जवाब पर प्रकाश ने भी मजाक करते हुए कहा कि 'आप साड़ी में शशि थरूर हैं'. चतुर्वेदी ने प्रकाश के इस बयान पर हंसते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि यह शशि के लिए तारीफ है या मेरे लिए. हालांकि मैं बात शशि को बता दूंगी. इस इंटरव्यू के बाद प्रियंका ने इस क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिस पर थरूर ने मजाकिया अंदाज में रिप्लाई भी दिया है. 

यूरोपीय देशों में भारत का प्रतिनिधत्व

प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने सबसे पहले इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. देखते ही देखते ये फोटो सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर फैल गया. बता दें कि प्रियंका, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले ग्रुप-2 प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थीं. इसके तहत उन्होंने यूरोपीय देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और दुनिया को भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी. हालांकि इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ईसीआई पर कई गंभीर सवाल उठाए. नेता ने एएनआई को बताया कि दिन-ब-दिन, मतदाता सूची में नए नाम जोड़े और हटाए जा रहे हैं.