menu-icon
India Daily

'शुक्रिया दोस्त', पीएम मोदी ने क्यों जताया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का आभार, ट्वीट कर कही ये बात

पीएम मोदी ने अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई मीटिंग के बारे में जानकारी देने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आभार व्यक्त किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
PM Modi thanked vladimir Putin for informing him about his meeting with Donald Trump in Alaska

पीएम मोदी ने अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई मीटिंग के बारे में जानकारी देने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आभार व्यक्त किया है.

पीएम मोदी को मिलाया था फोन

बता दें कि सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को फोन मिलाया था और रूस-यूक्रेन युद्ध पर अलास्का में हुई राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक की जानकारी दी थी. पुतिन ने यह फोन तब किया जब ट्रंप की व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात होने वाली है. फोन कॉल के दौरान पुतिन ने अलास्का बैठक को लेकर अपना आकलन साझा किया.

'शुक्रिया दोस्त'

पीएम ने एक्स पर लिखा, 'मेरे मित्र, राष्ट्रपति पुतिन को उनके फ़ोन कॉल और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ उनकी हालिया मुलाक़ात के बारे में जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद। भारत ने यूक्रेन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है। मैं आने वाले दिनों में हमारे निरंतर आदान-प्रदान की आशा करता हूं.'

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से भी की थी बात

इससे पहले रूप के राष्ट्रपति ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से फोन पर बात की थई और पिछले सप्ताह के रूस-अमेरिका शिखर सम्मेलन के परिणामों पर चर्चा की. रामफोसा ने यूक्रेनी संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए किए जा रहे राजनयिक प्रयासों का समर्थन किया.