Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद पर होने वाले चुनाव को लेकर हलचल बढ़ती जा रही है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से नाम का ऐलान कर दिया गया है. पीएम मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन ने महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का नाम तय किया है. वहीं अब इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के नाम भी सामने आ रहे हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
इंडिया गठबंधन की ओर से डीएमके के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा का नाम आगे आ रहा है. इंडिया गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार के नाम की घोषणा आज शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद ही की जाएगी.
एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को डीएमके के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा टक्कर दे सकते हैं. सूत्रों का मानना है कि इंडिया गठबंधन इससे क्षेत्रीय राजनीति की पेचीदगियों से निपटने की कोशिश कर रही है. एक ओर जहां सीपी कृष्णन को तमिलनाडु में भाजपा के सबसे कद्दावर नेताओं में जाना जाता है, वहीं तिरुचि शिवा भी डीएमके के बड़े नेताओं में जाने जाते हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधन इस कोशिश में है कि एनडीए गठबंधन को दक्षिण साधने से रोका जा सके.
विपक्षी गठबंधन का मानना है कि अगर वे अंततः विपक्ष का चेहरा बनते हैं, तो दक्षिण की पार्टियों का समर्थन भी उन्हें मिलेगा. डीएमके के पास भी कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होगा. हालांकि डीएमके पहले ही कह चुकी है कि वह केवल इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन करेगी. डीएमके के प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने श्री राधाकृष्णन की एनडीए उम्मीदवारी को चुनावी प्रचार करार दिया था और कहा था कि किसी तमिल को मैदान में उतारना तमिलनाडु समर्थक होने के समान नहीं है.
टीकेएस एलंगोवन ने कहा था कि वे किसी तमिल को आगे बढ़ाना से तमिलनाडु समर्थक नहीं हो सकते. उन्होंने साफ कहा था कि भाजपा तमिलनाडु के खिलाफ है. साथ ही आरोप भी लगाया था कि वे तमिलनाडु की समृद्धि नहीं चाहते हैं. हालांकि तमिलनाडु भाजपा प्रमुख ने राधाकृष्णन के नामित किए जाने पर इसे तमिलों के लिए गर्व का क्षण बताया था. पीएम मोदी ने आज सीपी कृष्णन से मुलाकात कर उन्हें बधाई भी दी है. उपराष्ट्रपति पद के लिए यह चुनाव तब हो रहा है, जब जगदीप धनखड़ ने अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक आधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया था.