menu-icon
India Daily

रॉबर्ट प्रीवोस्ट को ईसाइयों का सबसे बड़ा धर्मगुरु बनने पर पीएम मोदी ने बधाई, नए पोप के लिए लिखा खास मैसेज

Narendra Modi Wish To Pope Leo XIV: भारत ने पोप लियो XIV को बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की. भारत ने वैश्विक शांति, सौहार्द और एकजुटता में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया. भारत विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों के साथ सहयोग को महत्व देता है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Pope Leo XIV
Courtesy: social media

Narendra Modi Wish To Pope Leo XIV: भारत ने कैथोलिक चर्च के प्रमुख, पोप लियो XIV को उनके नेतृत्व के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी है. इस अवसर पर भारत ने वैश्विक शांति, सौहार्द, सेवा और एकजुटता के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है.

भारत की जनता की ओर से पोप लियो XIV को शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दी गई हैं. यह संदेश इस बात का प्रतीक है कि भारत विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों के साथ सहयोग और संवाद को महत्व देता है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया: 'मैं भारत की जनता की ओर से पोप लियो XIV को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं. कैथोलिक चर्च में उनका नेतृत्व ऐसे समय में आया है जब शांति, सद्भाव, एकता और सेवा जैसे आदर्शों को आगे बढ़ाने की गहरी आवश्यकता है.'

भारत और वेटिकन सिटी के संबंध

भारत और वेटिकन सिटी (Holy See) के बीच लंबे समय से मजबूत और सांस्कृतिक दृष्टि से गहरे संबंध रहे हैं. भारत ने इस साझेदारी को और भी सशक्त बनाने के लिए निरंतर संवाद और सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई है.

बयान में आगे कहा गया, 'भारत Holy See के साथ निरंतर संवाद और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हमारे साझा मूल्यों को और अधिक सशक्त किया जा सके.'

वेटिकन सिटी के नए पोप

आज जब दुनिया हिंसा, कट्टरता और संघर्षों से जूझ रही है, ऐसे समय में भारत और Holy See जैसी संस्थाएं वैश्विक मंच पर शांति, सहिष्णुता और सहयोग के लिए एकजुट होकर कार्य कर रही हैं. पोप लियो XIV का नेतृत्व इन उद्देश्यों को नई दिशा देने की क्षमता रखता है. भारत के इस संदेश को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने सकारात्मक दृष्टि से देखा है और यह धार्मिक सद्भाव एवं वैश्विक सहयोग की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है.