menu-icon
India Daily

'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए भारत सरकार और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन, RSS ने जारी किया बयान

RSS Tweet: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने गुरुवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के संदर्भ में भारत सरकार और भारतीय सेना की सराहना की है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
RSS Congratulates Government For 'Operation Sindoor'
Courtesy: Social Media

RSS Congratulates Government For 'Operation Sindoor': राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने गुरुवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के संदर्भ में भारत सरकार और भारतीय सेना की सराहना की. आरएसएस ने इस ऑपरेशन की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया कि यह पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों और उनके समर्थन तंत्र के खिलाफ की गई प्रभावी कार्रवाई है.

आरएसएस ने ट्वीट में कहा कि पहलगाम में हिंदू टूरिस्ट की हत्या के बाद की जा रही इस कार्रवाई ने पूरे देश के स्वाभिमान और साहस को बढ़ाया है. उन्होंने इस कार्रवाई को पीड़ित परिवारों और पूरे देश के लिए न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. आरएसएस ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों, उनके बुनियादी ढांचे और उनके समर्थन तंत्र के खिलाफ की जा रही सैन्य कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए एक आवश्यक और अपरिहार्य कदम है.

पूरे देश के एकजुट होने की बात कही

आरएसएस ने इस राष्ट्रीय संकट की घड़ी में पूरे देश के एकजुट होने और सरकार तथा सशस्त्र बलों के साथ खड़ा होने की बात की. उन्होंने भारतीय सीमा पर धार्मिक स्थलों और नागरिक बस्तियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हमलों की कड़ी निंदा की और इन हमलों में शिकार हुए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की.

ऑपरेशन सिंदूर

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब और बढ़ चुका है, खासकर तब जब भारतीय सेना ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के लॉन्च पैड्स पर सटीक हवाई हमले किए. ये हमले जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब थे, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे.