menu-icon
India Daily

MP Residence: पीएम मोदी ने दिया सांसदों को आधुनिक और सुरक्षित आवास का तोहफा, आखिर क्यों है ये इतना महत्वपूर्ण?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में सांसदों के लिए 184 बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया. आधुनिक सुविधाओं, ग्रीन टेक्नोलॉजी, दिव्यांगजन-हितैषी डिजाइन और भूकंपरोधी संरचना से युक्त यह परियोजना सांसदों की आवासीय कमी को दूर करेगी. संसद के निकट स्थित यह परिसर भूमि के बेहतर उपयोग और पर्यावरण संरक्षण का उदाहरण है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
PM Narendra Modi
Courtesy: Social Media

MP Residence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली के बाबा खरक सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए तैयार 184 नए टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सिंदूर का पौधा भी रोपा. यह आवासीय परिसर आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जो सांसदों की कार्यात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है.

परियोजना में ग्रीन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है और यह GRIHA 3-स्टार रेटिंग के मानकों के साथ-साथ नेशनल बिल्डिंग कोड के अनुरूप है. ये पर्यावरणीय स्थिरता से जुड़े फीचर्स ऊर्जा संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और प्रभावी कचरा प्रबंधन में सहायक होंगे.

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सिंदूर के पौधे का रोपण

उन्नत तकनीक का उपयोग

निर्माण में मोनोलिथिक कंक्रीट और एल्युमिनियम शटरिंग जैसी उन्नत तकनीक का उपयोग किया गया, जिससे परियोजना समय पर पूरी हो सकी और संरचना की मजबूती सुनिश्चित हुई. यह परिसर दिव्यांगजन-हितैषी है, जो समावेशी डिजाइन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

सामुदायिक केंद्र के लिए क्षेत्र 

हर एक फ्लैट में पर्याप्त आवासीय और आधिकारिक स्थान उपलब्ध कराया गया है. इसमें कार्यालय, स्टाफ आवास और सामुदायिक केंद्र के लिए समर्पित क्षेत्र शामिल हैं, जिससे सांसद अपनी जनप्रतिनिधि जिम्मेदारियों को सुचारू रूप से निभा सकेंगे. सुरक्षा के लिहाज से, परिसर की सभी इमारतें भूकंपरोधी मानकों के अनुरूप बनाई गई हैं. एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा प्रणाली भी लागू की गई है, जिससे सभी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

परियोजना क्यों महत्वपूर्ण है?

सरकार के अनुसार, सांसदों के लिए पर्याप्त आवास की कमी इस परियोजना की मुख्य वजह रही है. सीमित भूमि उपलब्धता के कारण लंबे समय से ऊंची इमारतों पर जोर दिया जा रहा है, ताकि भूमि का सर्वोत्तम उपयोग और रखरखाव की लागत को कम किया जा सके. यह आवासीय परिसर संसद भवन के नजदीक स्थित होने के कारण सांसदों के लिए विशेष रूप से सुविधाजनक है.

सांसदों को आधुनिक और सुरक्षित आवास

यह परियोजना न केवल सांसदों को आधुनिक और सुरक्षित आवास प्रदान करती है, बल्कि ऊर्जा-संरक्षण और हरित निर्माण तकनीकों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का उदाहरण भी प्रस्तुत करती है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह परिसर देश के जनप्रतिनिधियों के लिए बेहतर कार्य की परिस्थिति देगा, जिससे वे जनता की सेवा में और अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकें.