नई दिल्ली: नई दिल्ली में बिहार चुनाव के नतीजों ने एक नए राजनीतिक संदेश को जन्म दिया है. बिहार में मिले ऐतिहासिक जनादेश ने भाजपा को न सिर्फ बड़ी जीत दिलाई है, बल्कि पार्टी ने अब अपना अगला लक्ष्य भी तय कर लिया है, पश्चिम बंगाल. यह साफ संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विजय संबोधन में दिया. उन्होंने कहा कि बिहार की जीत अब बंगाल में भाजपा के लिए रास्ता खोलेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “गंगा जी बिहार को पार करते हुए बंगाल पहुंचती हैं. अब बिहार ने बंगाल में हमारी विजय का मार्ग तैयार कर दिया है. हम आप सभी के साथ मिलकर बंगाल के जंगलराज को खत्म करेंगे.”
उन्होंने बिहार के हर मतदाता का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों ने विकास और स्थिरता के लिए एक बार फिर केंद्र और एनडीए पर भरोसा जताया है.
पीएम मोदी ने आगे बंगाल के लोगों को संदेश देते हुए कहा कि भाजपा अब उनके साथ मिलकर कानून-व्यवस्था और विकास के मुद्दों को प्राथमिकता देगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए बेहद अहम हैं और बिहार की तरह वहां भी जनता बदलाव चाहती है. मोदी ने दावा किया कि बंगाल में बहुत जल्द बड़ा परिवर्तन दिखेगा.
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद भी भाजपा को कई राज्यों में दोबारा बड़ी सफलता मिली है. हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनने को उन्होंने किसान और जवानों की धरती का आशीर्वाद बताया.
उन्होंने महाराष्ट्र की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की धरती ने बीजेपी पर लगातार तीन बार भरोसा जताया है.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने दिल्ली में भी 25 साल बाद बहुमत मिलने का उल्लेख किया और कहा कि आज बिहार की बड़ी जीत पार्टी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. मोदी ने कहा कि यह जीत देश में विकास, सुशासन और विश्वास की राजनीति के बढ़ते प्रभाव की निशानी है.
कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री मोदी का संदेश साफ था, बिहार की प्रचंड जीत सिर्फ एक चुनावी नतीजा नहीं, बल्कि बंगाल सहित आने वाले चुनावों की दिशा तय करने वाला बड़ा राजनीतिक संकेत है.