menu-icon
India Daily

'...न्याय के कटघरे में लाया जाएगा', दिल्ली ब्लास्ट को लेकर PM मोदी ने दिया कड़ा संदेश

भूटान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली लाल किला विस्फोट पर कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच एजेंसियां साजिश की पूरी सच्चाई उजागर करेंगी.

auth-image
Princy Sharma

नई दिल्ली: भूटान की आधिकारिक यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली लाल किला विस्फोट के बारे में बात की और कहा कि इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा और सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को गहरा दुख पहुंचाया है और कहा कि पूरा देश दिल्ली विस्फोट से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज मैं बहुत भारी मन से यहां आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को गहरा दुख पहुंचाया है. मैं प्रभावित परिवारों का दुःख समझता हूं. पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है. मैं कल रात भर इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था. हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक पहुंचेंगी. इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.'