बिहार: बिहार चुनाव के नतीजे NDA के बड़े अंतर से जीतने की संभावना जता रहे हैं. NDA अभी भी 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है. BJP पहली बार राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है. BJP 90 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि JDU 77 सीटों पर, लोजपा 19 सीटों पर, हम 5 सीटों पर और RLM 4 सीटों पर आगे चल रही है. महाअघाड़ी का वोट शेयर लगातार 40 से नीचे बना हुआ है.
RJD सिर्फ 27 सीटों पर आगे चल रही है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के एक भी सीट जीतने की संभावना नहीं है. बड़े नामों की बात करें तो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर और मैथिली ठाकुर अलीनगर से आगे चल रहे हैं. वहीं, मोकामा में अनंत सिंह ने जीत हासिल कर ली है. तेजस्वी यादव भी अब 8,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.