नई दिल्ली: बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने इस बार 'गर्दा उड़ा दिया'
मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने समृद्ध और विकसित बिहार के लिए मतदान किया और रिकॉर्ड मतदान कर सारे रिकार्ड तोड़ दिए. उन्होंने बिहार की जनता की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ एनडीए की नहीं, बल्कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों की जीत है. पीएम ने सभी NDA दलों की ओर से जनता को धन्यवाद दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास की राजनीति पर भरोसा जताया और पिछले दशकों की असफलताओं को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता से आग्रह किया गया था कि वे NDA को प्रचंड जीत दिलाएं और बिहार के लोगों ने उनका यह आग्रह स्वीकार कर रिकॉर्ड जनादेश दिया. मोदी ने बिहार की जनता के उत्साह और मतदान के उच्च प्रतिशत की सराहना की.
ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास... बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया।
हम NDA के लोग, हम तो जनता जनार्दन के सेवक हैं।
हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं, और हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हुए हैं, इसलिए आज बिहार ने बता दिया है — फिर एक बाद NDA सरकार।
-… pic.twitter.com/f2Bxegk4bR— BJP (@BJP4India) November 14, 2025Also Read
मोदी ने कहा कि कुछ दलों ने बिहार में 'MY' यानी माइनॉरिटी और युवाओं को बांटने का फॉर्मूला अपनाया था, लेकिन आज की जीत ने इसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. पीएम ने बताया कि महिला और युवा वोटरों की भूमिका निर्णायक रही और हर धर्म और जाति के युवाओं ने अपने आकांक्षाओं के साथ मतदान कर नया इतिहास रचा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में रिकॉर्ड वोटिंग लोकतंत्र और चुनाव आयोग में जनता के विश्वास को मजबूत करती है. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों और माओवादी आतंक से प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदाताओं ने बिना किसी डर के उत्साह के साथ मतदान किया, जो लोकतंत्र की बड़ी उपलब्धि है.
मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने सिर्फ पार्टी के लिए नहीं, बल्कि समृद्ध और विकसित बिहार के लिए मतदान किया. उन्होंने जनता की सोच, जागरूकता और युवा उत्साह की सराहना की, जिससे एनडीए को 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश मिला.
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि महिलाओं और युवाओं की भूमिका इस चुनाव में निर्णायक रही. उन्होंने कहा कि उनकी उम्मीदों, आकांक्षाओं और सक्रिय भागीदारी ने बिहार में सकारात्मक बदलाव की राह खोल दी और पुराने जंगलराज के समय का अंत कर दिया.
मोदी ने कहा कि एनडीए की जीत के बाद अब जिम्मेदारी बढ़ गई है. उन्होंने जनता से कहा कि सरकार को विकास, रोजगार और शिक्षा के माध्यम से समृद्ध बिहार का मार्गदर्शन करना होगा. पीएम ने NDA दलों की ओर से बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया और अगले कार्यकाल में जनता के भरोसे को बनाए रखने का संकल्प लिया.