menu-icon
India Daily

Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल, 23 जिलों में अलर्ट जारी, जानिए पूरा हाल

अलर्ट के दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है. वहीं, रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Chhattisgarh Weather
Courtesy: Pinterest

Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून ने अपना विकराल रुप दिखाना शुरु कर दिया है. राजधानी रायपुर और दुर्ग में सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा रहा, वहीं हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. बस्तर और सुकमा इलाके में अच्छी बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेज होने का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग के अनुसार 23 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाके शामिल हैं. अलर्ट के तहत कई जगहों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा है. 4 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर और तेज होने की संभावना है.

इस सिनॉप्टिक सिस्टम से होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका बीकानेर, अजमेर, गुना, दमोह, रायपुर और पुरी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. अनुमान है कि 2 सितंबर को बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम हिस्से में एक नया लो-प्रेशर एरिया बनेगा, जिससे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारी बारिश होगी.

किन जिलों में अलर्ट जारी?

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर और कोरिया जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. नारायणपुर, कोंडागांव, जशपुर, सरगुजा और बलरामपुर जिले येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

हवा और तापमान का हाल

अलर्ट के दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है. वहीं, रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है.

प्रदेश में कहां कितनी बारिश हुई

पिछले 24 घंटों में रायपुर में 52.2 मिमी, रायगढ़ में 51.1 मिमी, सूरजपुर में 40 मिमी, सक्ती में 37.4 मिमी और बलरामपुर-रामानुजगंज में 30.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलाईगढ़-सारंगढ़, मुंगेली और सरगुजा सहित कई जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हुई. बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और जशपुर जैसे इलाकों में भी लगातार झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी है.

Topics