menu-icon
India Daily

Andhra Pradesh Road Accident: गणेश विसर्जन में बड़ा हादसा! श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, 4 की मौत और 1 घायल

Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में गणेश विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया है. प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Andhra Pradesh Road Accident
Courtesy: Social Media

Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में गणेश विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रैक्टर के पलट गया है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह दुखद घटना उस समय हुई जब लोग भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित करने के लिए निकले थे.

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान तिरुमाला नरसिम्हा मूर्ति (35), कदियम दिनेश (9), ईवाना सत्यनारायण (58) और गुरुजू मुरली (38) के रूप में हुई है. घायल कंचरला प्रसाद (26) को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है और चिकित्सकों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है. हालांकि डॉक्टरों की तरफ किसी तरह का कोई जवाब नहीं आया है.

प्रशासन का रिएक्शन

जिला कलेक्टर चदलावदा नागरानी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और बाद में नरसापुरम सरकारी अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिए कि घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए. कलेक्टर ने कहा, 'हम इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हैं और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे.'

जांच और आगे की कार्रवाई

पुलिस और प्रशासन ने हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक रिपोर्टों के अनुसार, ट्रैक्टर के संतुलन में गड़बड़ी या भीड़ का अचानक झुंड बन जाना हादसे का कारण हो सकता है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे आयोजनों के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहें.

वहां के लोगों ने हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया और प्रशासन से सुरक्षा के बेहतर इंतजाम की मांग की है. त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के दौरान अक्सर भारी भीड़ के कारण दुर्घटनाओं का खतरा रहता है, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजामों पर जोर दिया जा रहा है.