menu-icon
India Daily

Voter Adhikar Yatra: 'हाइड्रोजन बम आ रहा है...', राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा के समापन पर वोट चोरी को लेकर किया बड़ा दावा

पटना में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन हो गया है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चोरी की और फर्जी वोटर जोड़े. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है, BJP के लोग सतर्क हो जाएं. उन्होंने ये भी कहा कि संविधान को नष्ट करने की कोशिश हो रही है, लेकिन विपक्ष इसे सफल नहीं होने देगा.

auth-image
Edited By: Km Jaya
राहुल गांधी
Courtesy: Social Media

Voter Adhikar Yatra: पटना में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन हो गया. इस मौके पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सहित कई विपक्षी नेता एकजुट दिखे. पटना की सड़कों पर विशाल मार्च के बाद डाकबंगला चौराहे पर बने मंच से नेताओं ने केंद्र और बिहार सरकार पर सीधा हमला बोला.

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है, BJP के लोग सतर्क हो जाएं. भाजपा को चेताते हुए कहा कि महादेवपुरा में 'वोट चोरी' के रूप में एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम की बारी है. जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वही आज संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर और महात्मा गांधी द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा करना विपक्ष की जिम्मेदारी है. राहुल ने कहा कि बिहार क्रांतिकारी प्रदेश है और यहां से पूरे देश को संदेश गया है कि वोट चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

चुनाव आयोग और बीजेपी पर लगाया आरोप

राहुल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलकर वोट चोरी की है. उनके अनुसार, लोकसभा चुनाव के बाद करीब एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए, और सभी वोट बीजेपी के खाते में चले गए. राहुल ने दावा किया कि कई विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर मिले. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल की सात विधानसभा सीटों में छह पर महागठबंधन जीत सकता था, लेकिन जहां फर्जी वोट डाले गए, वहां बीजेपी की जीत हुई.

जनता से भरपूर मिला समर्थन 

राहुल ने कहा कि विपक्ष को यात्रा के दौरान जनता से भरपूर समर्थन मिला और इस समर्थन से साबित होता है कि लोग लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि संविधान को नष्ट करने की कोशिश सफल नहीं होगी. तेजस्वी यादव ने भी मंच से जोरदार भाषण दिया. उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की धरती है और इसी धरती से लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश हो रही है. 

तेजस्वी यादव भीड़ से लगवाए नारे 

उन्होंने कहा कि राजतंत्र कायम करने की कोशिश हो रही है, लेकिन बिहार की जनता इसे नाकाम कर देगी. उन्होंने भीड़ से नारे लगवाए कि इस सरकार को बदलना है. वोटर अधिकार यात्रा के समापन ने विपक्षी दलों की एकजुटता का संदेश दिया. राहुल और तेजस्वी ने साफ किया कि वे वोट चोरी और लोकतंत्र पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई जारी रखेंगे.