Voter Adhikar Yatra: पटना में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन हो गया. इस मौके पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सहित कई विपक्षी नेता एकजुट दिखे. पटना की सड़कों पर विशाल मार्च के बाद डाकबंगला चौराहे पर बने मंच से नेताओं ने केंद्र और बिहार सरकार पर सीधा हमला बोला.
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है, BJP के लोग सतर्क हो जाएं. भाजपा को चेताते हुए कहा कि महादेवपुरा में 'वोट चोरी' के रूप में एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम की बारी है. जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वही आज संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर और महात्मा गांधी द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा करना विपक्ष की जिम्मेदारी है. राहुल ने कहा कि बिहार क्रांतिकारी प्रदेश है और यहां से पूरे देश को संदेश गया है कि वोट चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
BJP के लोगों तैयार हो जाओ - Atom bomb के बाद अब Hydrogen bomb आने वाला है।
पूरे देश में हम आपकी वोट चोरी का पर्दाफाश करेंगे। pic.twitter.com/RdadvPTmwq— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 1, 2025Also Read
- Bihar Education Scheme: नीतीश सरकार की नई योजना, बिहार के स्कूलों में 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों को AI की शिक्षा
- Bihar Assembly Election: बिहार चुनाव को लेकर मायावती ने बीजेपी-कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, भतीजे आकाश आनंद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
- तेजस्वी यादव होंगे इंडिया ब्लॉक के बिहार सीएम चेहरा? राहुल गांधी की मौजूदगी में राजद नेता का ऐलान
राहुल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलकर वोट चोरी की है. उनके अनुसार, लोकसभा चुनाव के बाद करीब एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए, और सभी वोट बीजेपी के खाते में चले गए. राहुल ने दावा किया कि कई विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर मिले. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल की सात विधानसभा सीटों में छह पर महागठबंधन जीत सकता था, लेकिन जहां फर्जी वोट डाले गए, वहां बीजेपी की जीत हुई.
#WATCH | Patna, Bihar | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "The forces who murdered Mahatma Gandhi, the same forces are trying to destroy the Constitution of Dr BR Ambedkar and Mahatma Gandhi. We will not let them destroy the Constitution of India...We recieved a… pic.twitter.com/rATlMWBj4H
— ANI (@ANI) September 1, 2025
राहुल ने कहा कि विपक्ष को यात्रा के दौरान जनता से भरपूर समर्थन मिला और इस समर्थन से साबित होता है कि लोग लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि संविधान को नष्ट करने की कोशिश सफल नहीं होगी. तेजस्वी यादव ने भी मंच से जोरदार भाषण दिया. उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की धरती है और इसी धरती से लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश हो रही है.
उन्होंने कहा कि राजतंत्र कायम करने की कोशिश हो रही है, लेकिन बिहार की जनता इसे नाकाम कर देगी. उन्होंने भीड़ से नारे लगवाए कि इस सरकार को बदलना है. वोटर अधिकार यात्रा के समापन ने विपक्षी दलों की एकजुटता का संदेश दिया. राहुल और तेजस्वी ने साफ किया कि वे वोट चोरी और लोकतंत्र पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई जारी रखेंगे.