Priya Marathe Death: मशहूर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' की अभिनेत्री प्रिया मराठे का 31 अगस्त 2025 को निधन हो गया है. 38 साल की उम्र में कैंसर से लंबी जंग लड़ने के बाद उन्होंने मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. प्रिया ने 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे की ऑन-स्क्रीन बहन वर्षा का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. उनके निधन की खबर ने मनोरंजन जगत और प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया.
प्रिया के निधन के बाद उनकी को-स्टार अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की. अंकिता ने लिखा, 'प्रिया मेरी पहली दोस्त थी 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर. हम तीनों- मैं, प्रिया और प्रार्थना, हमारी छोटी-सी गैंग थी. हम एक-दूसरे को मराठी में 'वेडी' कहकर बुलाते थे. यह रिश्ता बेहद खास था.' अंकिता ने बताया कि प्रिया ने उनके अच्छे और बुरे दोनों दिनों में उनका साथ दिया. उन्होंने लिखा, 'वह मेरे सुख-दुख में हमेशा साथ थी. गणपति के दौरान गौरी महा आरती में वह हर साल शामिल होती थी. इस बार मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करूंगी.'
Also Read
- Param Sundari OTT: ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कलेक्शन के बीच सामने आई 'परम सुंदरी' की ओटीटी डिटेल्स! जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
- Kalkaji Mandir Murder: 'हम राक्षसों की तरह बन गए', कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या पर भड़की स्वरा भास्कर ने किया पोस्ट
- Soni Razdan Wedding: महेश भट्ट से शादी कर पछता रही हैं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान! तबाह हो गया सक्सेसफुल करियर
प्रिया के निधन के बाद अंकिता को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ट्रोल किया, क्योंकि उन्होंने शुरुआत में कोई पोस्ट नहीं की थी. नेटिजन्स ने उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए और उनकी दोस्ती पर टिप्पणियां कीं. हालांकि अंकिता ने बाद में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, 'प्रिया बहुत मजबूत थी. उसने हर जंग को हिम्मत से लड़ा. उसका न होना दिल तोड़ने वाला है. यह हमें सिखाता है कि हमें हमेशा दूसरों के प्रति दयालु होना चाहिए, क्योंकि हमें नहीं पता कि कोई मुस्कान के पीछे कितना दर्द छिपाए हो.'
एक्ट्रेस ने कई टीवी शोज में काम कर बनाई पहचान
प्रिया मराठे ने 'कसम से', 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'साथ निभाना साथिया' जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया. इसके अलावा वह मराठी सिनेमा और थिएटर में भी एक्टिव थीं. उनके पति, मराठी अभिनेता शांतनु मोघे, उनके साथ थे. प्रिया की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें वह शांतनु मोघे के साथ जयपुर के आमेर किले में खुशी के पल बिता रही थीं, अब वायरल हो रही है.