Maharashtra Passenger Suicide: महाराष्ट्र के जालना जिले के बदनापुर इलाके से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. पुणे से पुसेद जा रही ट्रैवल्स बस में बैठे 50 वर्षीय यात्री ने अचानक खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. जिसकी वजह से मौके पर ही उस शख्स की मौत हो गई. घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों ने तुरंत खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पास ही स्थित निरंकारी पेट्रोल पंप के पास रोक दिया.
जांच पड़ताल करने पर पता चला कि मृतक का नाम सुनील सज्जनराव टाले था, जो बुलढाणा जिले की मेहकर तहसील के आरेगांव गांव का रहने वाला था. वह सीट नंबर 12 पर बैठा था. अचानक उसने अपने बैग से पेट्रोल निकाला और शरीर पर डालकर आग लगा ली. कुछ ही पलों में लपटों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जो इस घटना से सहम गए और किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे.
सूचना पाकर बदनापुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा गया. मृतक के पास मिले दस्तावेजों से पहचान की गई और परिजनों को सूचना दी गई. फिलहाल आत्मदाह के पीछे का कारण साफ नहीं है लेकिन पुलिस इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को कुछ समझने का समय नहीं मिला. बस में सवार यात्री चीखते-चिल्लाते हुए बाहर भागे. यदि ड्राइवर ने तुरंत बस नहीं रोकी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. यह घटना से पूरे इलाके में चर्चा और दहशत का माहौल बन गया है. लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किस कारणवश चलती बस में इस तरह का कदम उठाया गया. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही वजह साफ हो पाएगी.