menu-icon
India Daily

Rajasthan में पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स की हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित, मंत्री ने बताई बड़ी बात

Rajasthan Strike: राजस्थान के लोगों को फिलहाल राहत मिल गई है. RPDA ने अपनी हड़ताल 10 दिनों के लिए टाल दी है. अब राजस्थान में सभी पेट्रोल पंप खुलेंगे.

Amit Mishra
Edited By: Amit Mishra
Rajasthan में पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स की हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित, मंत्री ने बताई बड़ी बात

Rajasthan Petrol Pump Strike: राजस्थान (Rajasthan) में शुक्रवार सुबह से शुरू हुई पेट्रोल पंप संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित हो गई है. सरकार से वार्ता के बाद एसोसिएशन की तरफ से ये फैसला लिया गया है. एसोसिएशन की मांगों पर सरकार विचार करेगी और कमेटी बनाने का आश्वासन दिया है. राजस्थान में अन्य राज्यों की तरह VAT कम करने की मांग को लेकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने बुधवार और गुरुवार को सांकेतिक हड़ताल की थी. गुरुवार शाम को सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था.

खुलेंगे पेट्रोल पंप

राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, ''राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (RPDA) ने राज्य सरकार से एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित करने के आश्वासन के बाद अपनी हड़ताल 10 दिनों के लिए टाल दी है. राजस्थान सरकार को पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने पर कोई आपत्ति नहीं है...हमारी उनसे चर्चा हुई और अब राजस्थान में सभी पेट्रोल पंप खुलेंगे.''

 

जनता की जेब पर पड़ रहा है असर  

बता दें कि पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का तर्क है कि पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर VAT की दरें कम हैं. इसकी वजह से इन राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी कम हैं. इन राज्यों में राजस्थान के मुकाबले पेट्रोल 16 रुपये तक और डीजल 11 रुपये तक सस्ता है. जबकि राजस्थान में ज्यादा VAT वसूला जा रहा है. इसका सीधा असर राज्य की जनता की जेब पर पड़ रहा है. ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने की वजह से राज्य में महंगाई भी ज्यादा है.

ये भी जानें

एसोसिएशन के मुताबिक राजस्थान में पेट्रोल पर 31.04 प्रतिशत VAT वसूला जा रहा है. इसी प्रकार डीजल पर 19.30 प्रतिशत VAT वसूल किया जाता है. जबकि पंजाब में पेट्रोल पर 13.77 फीसदी और डीजल पर 9.92 फीसदी VAT है. हरियाणा में पेट्रोल पर 18.20 फीसदी और डीजल पर 16 फीसदी VAT वसूला जाता है. जबकि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 19.40 फीसदी और डीजल पर 16.75 फीसदी VAT लगता है.

rajasthan petrol pump1
 

कीमत बनी मुसीबत

यहां ये भी बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. विभिन्न राज्यों में स्थानीय स्तर पर लगने वाले टैक्स के शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. फिलहाल राजस्थान में कीमतें अधिक हैं जो अब सरकार के लिए मुसीबत बन गई है.  

यह भी पढ़ें: Nipah Virus: कोरोना से ज्यादा खतरनाक है निपाह वायरस, केरल में बिगड़ रहे हालात, कोझिकोड में स्कूल-कॉलेज बंद