menu-icon
India Daily

एफिल टॉवर से 35 मीटर और कुतुब मीनार से पांच गुना ऊंचा है 'चिनाब रेलवे ब्रिज', जानें और क्या है खासियत?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 6 जून 2025 को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया. जहां उन्होंने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Chenab railway bridge inauguration
Courtesy: x

Chenab railway bridge inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 6 जून 2025 को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया. जहां उन्होंने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन का उद्घाटन किया. यह महत्वाकांक्षी परियोजना कश्मीर घाटी को देश की राष्ट्रीय रेल प्रणाली से जोड़ने का एक ऐतिहासिक कदम है. इस परियोजना का केंद्रबिंदु है विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज. इस उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई. 

चेनाब रेलवे ब्रिज, चेनाब नदी के ऊपर 359 मीटर की ऊंचाई पर बना है, जो इसे विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज बनाता है. यह पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर अधिक ऊंचा है और दिल्ली के कुतुब मीनार से लगभग पांच गुना ऊंचा है. 1,315 मीटर लंबा यह ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक का हिस्सा है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा समय को 2-3 घंटे तक कम करेगा. इस ब्रिज को अत्यधिक भूकंपीय गतिविधियों और तेज हवाओं का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. 

किन कंपनियों से योगदान से बना चेनाब ब्रिज?

चेनाब ब्रिज के निर्माण में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता का अनूठा समन्वय देखने को मिलता है. इस परियोजना में वीएसएल इंडिया और दक्षिण कोरिया की अल्ट्रा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग कंपनी के साथ-साथ एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने डिज़ाइन और निर्माण में योगदान दिया. भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर ने नींव की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन तैयार किया, जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली ने ढलान स्थिरता विश्लेषण किया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इस संरचना को विस्फोट-रोधी बनाने में सहयोग किया. इसके अलावा, फिनलैंड की डब्ल्यूएसपी ग्रुप ने वायडक्ट और नींव का डिज़ाइन तैयार किया, और जर्मनी की लियोनहार्ड्ट एंड्रा ने मेहराब का डिज़ाइन बनाया. 

अंजी ब्रिज: भारत का पहला केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज

चेनाब ब्रिज के साथ-साथ, प्रधानमंत्री अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे, जो भारत का पहला केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज है. यह ब्रिज जम्मू-कश्मीर के चुनौतीपूर्ण भूभाग में रेल कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा. यह क्षेत्रीय विकास और आवागमन को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. 

कनेक्टिविटी और विकास का नया युग

यह परियोजना न केवल जम्मू-कश्मीर के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक मील का पत्थर है। चेनाब और अंजी ब्रिज जैसे इंजीनियरिंग चमत्कार न केवल तकनीकी उपलब्धियां हैं, बल्कि क्षेत्रीय एकीकरण और आर्थिक विकास के प्रतीक भी हैं। यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी, रोजगार के अवसर और समृद्ध भविष्य की नींव रखेगी.