menu-icon
India Daily

Trendy Rakhi 2025: डोरेमॉन से लेकर बेन 10 तक, बच्चों को लुभा रहीं साल 2025 की ये ट्रेंडी राखियां! आप क्यों रहेंगी पीछे

बाजार की इस चमक-धमक और बच्चों की मुस्कान के बीच एक बात तो तय है - 2025 की राखियां सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की नई रंगीन परिभाषा बन चुकी हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Trendy Rakhi 2025
Courtesy: Pinrterest

Trendy Rakhi 2025: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है और बाजारों में राखियों की रौनक देखते ही बन रही है. हर साल की तरह इस बार भी बच्चों के लिए खास राखियों की भरमार है, लेकिन 2025 में जो सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं, वो हैं कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां. खासकर डोरेमॉन, बेन 10, शिवा, मोटू-पतलू और स्पाइडरमैन जैसे फेवरेट कैरेक्टर्स बच्चों की पहली पसंद बनकर उभरे हैं.

इस बार बाजार में मिलने वाली राखियां सिर्फ दिखने में ही रंगीन और आकर्षक नहीं हैं, बल्कि इनमें लाइट, म्यूजिक और रिचार्जेबल फंक्शन भी जोड़ा गया है. कुछ राखियों में छोटी एलईडी लाइट है जो बटन दबाते ही जल उठती है, वहीं कुछ राखियां बजती भी हैं - जिसे देखकर बच्चे झूम उठते हैं. डोरेमॉन की लाइट अप राखी और बेन 10 की घड़ी स्टाइल राखी सबसे ज्यादा बिकने वाली लिस्ट में शामिल हैं.

थीम-बेस्ड राखियां पहली पसंद

बाजार में काम कर रहे दुकानदारों का कहना है कि इस साल राखियों की डिमांड पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा है और बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां पहले ही हिट हो चुकी हैं. छोटे भाई-बहनों के रिश्ते को और खास बनाने के लिए बहनें अब केवल पारंपरिक राखी नहीं, बल्कि थीम-बेस्ड राखियां पसंद कर रही हैं.

दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, इंदौर जैसे शहरों में राखियों के बाजार में “सुपरहीरो राखी कलेक्शन” भी काफी पॉपुलर हो रहा है. इसमें हलक, थॉर, आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका जैसे इंटरनेशनल हीरोज की राखियां बच्चों को खूब भा रही हैं.

ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स भी पीछे नहीं हैं. Amazon, Flipkart और Meesho पर बच्चों के लिए 50 से ज्यादा तरह की ट्रेंडी राखियां उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 30 रुपये से शुरू होकर 250 रुपये तक जा रही है. कुछ राखियों के साथ फ्री गिफ्ट जैसे स्टिकर्स, कैंडी या मिनी टॉय भी दिए जा रहे हैं.

बाजार की इस चमक-धमक और बच्चों की मुस्कान के बीच एक बात तो तय है - 2025 की राखियां सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की नई रंगीन परिभाषा बन चुकी हैं.