menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे पर गंभीर ने कुलदीप यादव को इस वजह से नहीं दिया मौका, बड़ी जानकारी आई सामने

ENG vs IND, Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में उन्हें मौका नहीं देने के पीछे की बड़ी वजह सामने आई है.

Kuldeep Yadav
Courtesy: Social Media

ENG vs IND, Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.  हालांकि, सीरीज का नतीजा 2-2 से बराबर रहने के बाद यह फैसला सही साबित हुआ. पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भी कुलदीप को लेकर एक अहम सलाह दी है, जिससे वह भविष्य में टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें.

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी को मजबूती देने पर ज्यादा ध्यान दिया. ऐसे में सुंदर को मौका दिया गया और सुंदर ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. मैनचेस्टर में शतक और ओवल में अर्धशतक जड़कर भारत को सीरीज ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. उनके प्रदर्शन की वजह से ही कुलदीप को बेंच पर बैठना पड़ा.

गौतम गंभीर और शुभमन गिल के फैसले पर उठे सवाल

कुलदीप यादव ने 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन अब तक वह सिर्फ 13 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं. उनका आखिरी टेस्ट 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें मौका न देने के फैसले पर हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को आलोचना का सामना करना पड़ा. कई फैंस और एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाया कि कुलदीप जैसे प्रतिभाशाली स्पिनर को क्यों नजरअंदाज किया गया. हालांकि, सीरीज के नतीजे ने इस फैसले को सही ठहराया.

रॉबिन उथप्पा की कुलदीप को सलाह

पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कुलदीप को सलाह दी कि अगर वह टेस्ट टीम में नियमित जगह बनाना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा. उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "कुलदीप को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा. उनकी गेंदबाजी शानदार है लेकिन बल्लेबाजी में कमी के कारण टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल करने से हिचकता है. यह उनके लिए आसान नहीं होगा लेकिन मेहनत करनी होगी." 

भारत की सीरीज में शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. टीम इंडिया ने ओवल में 6 रनों से मुकाबला अपने नाम कर सीरीज को ड्रॉ पर समाप्त किया. इस सीरीज में भारत के बल्लबाजों और गेंदबाजों का शानदार खेल देखने को मिला. शुभमन गिल ने सबसे अधिक रन बनाए, तो वहीं सिराज 23 विकेट के साथ सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.