menu-icon
India Daily

लाल किले की तलाशी के दौरान मिले दो बुलेट शेल, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

Independance Day 2025: स्वतंत्रता दिवस समारोह से ठीक एक हफ्ते पहले नई दिल्ली स्थित लाल किले में की गई तलाशी के दौरान दो पुराने कारतूस बरामद किए गए.

princy
Edited By: Princy Sharma
लाल किले की तलाशी के दौरान मिले दो बुलेट शेल, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच
Courtesy: Pinterest

Independance Day 2025: स्वतंत्रता दिवस समारोह के एक हफ्ते पहले लाल किले पर हुए हमले के दौरान कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों कार्ड क्षतिग्रस्त प्रतीत हो रहे हैं. इन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके अलावा, एक सर्किट बोर्ड भी मिला है, जो पुराना लग रहा है. आशंका है कि इसका इस्तेमाल किसी कार्यक्रम में लाइट के लिए किया गया होगा. बरामदगी के बाद, एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.

इससे पहले शनिवार को दिल्ली में लाल किले की सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल समेत सात पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के लिए पुलिस और सुरक्षा संगठन हर दिन मॉक ड्रिल करते हैं.

7 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

शनिवार को भी एक अभ्यास किया गया. इसमें दिल्ली पुलिस के विशेष कर्मियों की एक टीम सादे कपड़ों में डमी बम लेकर लाल किले के इलाके में दाखिल हुई. लेकिन लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को बम नहीं मिला, जिसके बाद सुरक्षा में तैनात सभी 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. इस बीच, डीसीपी राजा बांठिया ने सेवानिवृत्त जवानों को कड़ी चेतावनी दी.

छह बांग्लादेशी नागरिकों को किया अरेस्ट

इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने लाल किला क्षेत्र में जबरन घुसने वाले छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जिनकी उम्र लगभग 20-25 वर्ष बताई जा रही है. ये सभी अवैध बांग्लादेशी हैं जो दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मजदूरी करते हैं.