menu-icon
India Daily

NDA को मिली जीत की बधाई, विपक्ष बोला हमसे कोई नहीं छीन सकता; पढ़ें PM मोदी समेत बड़े नेताओं के रिएक्शन

Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. NDA बहुत हासिल कर रहा है. ऐसे में उन्हें बधाई मिल रही है. आइये जानें पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत अन्य बड़े नेताओं ने रिजल्ट पर क्या कहा?

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi, Amit Shah, Rahul Gandhi, JP Nadda, Mallikarjun Kharge
Courtesy: IDL

2024 Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आने लगे हैं. शाम को 7 बजे तक 227 सीटों के नतीजे साफ हो गए. इसमें BJP ने 120 सीटें जीत ली है. वहीं NDA के खाते में 292 सीटें आती हुई नजर आ रही हैं. देश में अब ये मानकर चला जा रहा है कि भाजपा समर्थित गठबंधन सरकार बना लेगी. ऐसे में NDA के खेमे में जश्न और बधाइयों का दौर शुरू हो गया है. वहीं इंडिया गठबंधन के दल भी जीत का दावा करने लगे हैं. आइये जानें किस नेता ने परिणाम पर क्या कहा?

बता दें 7 चरणों में देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. आखिरी चरण के लिए मतदान 1 जून को हुआ था. इसके बाद से उसी शाम को एग्जिट पोल आए. इसमें NDA को भारी बहुमत मिलता नजर आ रहा था. हालांकि, रिजल्ट इसके काफी अलग हैं. आइये ऐसे में जानें नेताओं के रिएक्शन...

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा 'देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.'

राहुल गांधी क्या बोले?

राहुल गांधी ने अपने नंबरों को देश की की जीत बता रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा 'भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है. देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी. गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई.'

अमित शाह ने PM मोदी को दिया क्रेडिट

'NDA की यह जीत, बीते 10 सालों में मोदीजी ने जिस तरह देश के गरीबों, महिलाओं, पिछड़ों, वंचितों और युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए पुरुषार्थ किया है, उसके लिए जनता का आशीर्वाद है. इस जीत के लिए प्रधानमंत्री जी को बधाई देता हूं. यह विजय, मोदी जी की उस अविराम साधना का प्रतिफल है, जो किसी भी कीमत पर रुकना नहीं जानती है. बीते 23 सालों के सार्वजनिक जीवन में बिना एक दिन भी छुट्टी लिए, बिना अपनी परवाह किये, दिन-रात केवल देश और देशवासियों के कल्याण के लिए प्रयासरत रहने के मोदी जी के मैराथन प्रयास की यह जीत है.'

जेपी नड्डा ने जनसमर्थन के लिए धन्यवाद

यह भारत के जन-जन की विजय है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को मिले इस जनसमर्थन के लिए मैं मोदी जी, समस्त वरिष्ठ नेताओं और हमारे निष्ठावान कोटिशः कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं. यह भ्रष्टाचार, परिवारवाद व तुष्टिकरण पर विकासवाद की जीत है. 'विकसित भारत' निर्माण का हमारा संकल्प युवा, महिला, किसान, गरीब को सशक्त कर समृद्ध, सक्षम व आत्मनिर्भर भारत निर्माण के पथ पर अग्रसर है. लगातार तीसरी बार जनता-जनार्दन से मिले इस जनादेश के लिए मैं आभार प्रकट करता हूं.'

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

अभी तक रिजल्ट के आंकड़ों पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये देश की जीत है, जनता की जीत है. लोगों ने भाजपा को नकार दिया है. हमसे ये जीत कोई नहीं छीन सकता है.

ममता बनर्जी ने मांगा इस्तीफा

टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री को बहुमत का आंकड़ा नहीं मिला. प्रधानमंत्री ने विश्वसनीयता खो दी है, इतने अत्याचार करने, इतना पैसा खर्च करने के बाद भी, मोदीजी और अमित शाह के इस अहंकार के कारण इंडिया गठबंधन जीत गया और मोदी हार गए. वे अयोध्या में भी हार गए हैं. उन्हें तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए क्योंकि उन्होंने कहा था कि इस बार वे 400 सीटें पार करेंगे.