menu-icon
India Daily

Karisma Kapoor: करिश्मा कपूर ने एक्स पति की मौत के बाद जायदाद में मांगा हिस्सा? तलाक के समय भी ली थी करोड़ों की एलिमनी

Karisma Kapoor: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके एक्स पति संजय कपूर की 12 जून, 2025 को एक दुखद घटना में मृत्यु के बाद, उनकी ₹30,000 करोड़ की विशाल संपत्ति विवादों के घेरे में आ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा ने संजय की कंपनी में अपनी हिस्सेदारी की मांग की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Karisma Kapoor
Courtesy: Social Media

Karisma Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके एक्स पति संजय कपूर की 12 जून, 2025 को एक दुखद घटना में मृत्यु के बाद, उनकी ₹30,000 करोड़ की विशाल संपत्ति विवादों के घेरे में आ गई है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा ने संजय की कंपनी, सोना कॉमस्टार, में अपनी हिस्सेदारी की मांग की है. यह खबर तब आई जब संजय की मां, रानी कपूर, ने कंपनी के शेयरों और संपत्ति को लेकर सनसनीखेज दावे किए.

संजय कपूर की मृत्यु के बाद, उनकी मां रानी ने दावा किया कि सोना कॉमस्टार और उससे जुड़ी आलीशान संपत्तियों में उनकी बहुलांश हिस्सेदारी है. हालांकि, रानी ने एक पत्र के जरिए शेयरधारकों को बताया कि उनके बेटे की मृत्यु के बाद, वह भावनात्मक और मानसिक रूप से कमजोर थीं. इस स्थिति का फायदा उठाकर उनसे कुछ दस्तावेजों पर साइन करवाए गए. 

संजय कपूर की मां का दावा

संजय कपूर की मां ने अपने पत्र में लिखा था, 'मुझे बताया गया है कि कुछ लोग खुद को कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक बता रहे हैं क्योंकि वे कंपनी में परिवार के हितों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करते हैं. मुझे पूरा यकीन है कि मेरे बेटे की मृत्यु के बाद, मानसिक और भावनात्मक रूप से कमजोर स्थिति में, मेरे द्वारा दबाव और प्रभाव में तैयार किए गए दस्तावेजों का दुरुपयोग किया जा रहा है.'

इस पत्र ने सोना कॉमस्टार के शेयरधारकों और मैनेजमैंट में हलचल मचा दी. वहीं, करिश्मा की ओर से कंपनी में हिस्सेदारी की मांग ने इस विवाद को और जटिल बना दिया है. हालांकि, करिश्मा ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

करिश्मा और संजय की शादी का इतिहास

करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 2003 में हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिका. 2016 में, दोनों के बीच एक कड़वे तलाक के बाद रास्ते अलग हो गए. तलाक के दौरान करिश्मा ने संजय और उनकी मां पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने यह भी दावा किया था कि संजय ने उन्हें अपने हनीमून के दौरान अपने दोस्तों के साथ सोने के लिए मजबूर किया था. दूसरी ओर, संजय ने करिश्मा पर उनकी संपत्ति और पैसे के लिए शादी करने का आरोप लगाया था.