Weather Update: देश के कई जगहों पर एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. सभी जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी है. हालांकि दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी, लेकिन आज यानी 28 जुलाई को इससे राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली के कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. लक्ष्मी नगर, रोहिणी, नरेला, पीतमपुरा, पंजाबी बाग, मदर डेयरी और मुंडका जैसे क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में आज कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. खासकर कन्नौज, कानपुर देहात, झांसी, जालौन, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर और बुलंदशहर जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है. इससे किसानों को राहत मिल सकती है लेकिन शहरी इलाकों में जलभराव की आशंका भी बनी हुई है.
बिहार में भी बारिश के संकेत हैं. राजधानी पटना के अलावा पश्चिम चंपारण, जहानाबाद, लखीसराय, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, नालंदा, खगड़िया और मधेपुरा में तेज बारिश का अनुमान है. इस बारिश से तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
राजस्थान में मौसम विभाग ने जयपुर सहित 10 से अधिक शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अजमेर, श्रीगंगानगर, झुंझनू, बीकानेर, जोधपुर, सीकर और भीलवाड़ा में तेज बारिश हो सकती है. कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.
हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. पहाड़ी राज्यों में बादल फटने और भूस्खलन की आशंका के चलते प्रशासन अलर्ट पर है.